Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock Vama Industries Ltd share surges 20 percent upper circuit price 9 rupees amid market crash

बाजार में हाहाकार के बाद भी इस शेयर को खरीदने की लूट, 20% का लगा अपर सर्किट, ₹9 पर आ गया भाव

  • Penny Stock: आईटी सर्विस कंपनी वामा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर (Vama Industries Ltd) आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 20% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 9.55 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 03:58 PM
share Share
Follow Us on
बाजार में हाहाकार के बाद भी इस शेयर को खरीदने की लूट, 20% का लगा अपर सर्किट, ₹9 पर आ गया भाव

Penny Stock: आईटी सर्विस कंपनी वामा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर (Vama Industries Ltd) आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 20% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 9.55 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। इससे पहले बीते शुक्रवार को इस शेयर की बंद कीमत 7.96 रुपये थी। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे हैं। दरअसल, कंपनी का चालू वित्त वर्ष के दिसंबर तिमाही में 4,050% का छप्परफाड़ मुनाफा हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 50.18 करोड़ रुपये हो गया। बता दें कि इस बीच आज शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई है। सेसेंक्स 500 अंकों से अधिक टूट गया था।

दिसंबर तिमाही के नतीजे

दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 55.42 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया। यह सालाना आधार पर 2,833% अधिक है। इससे पहले पिछले तिमाही में इसी अवधि में इसका रेवेन्यू सालाना 1.89 करोड़ रुपये था। वहीं, तिमाही दर तिमाही रेवेन्यू 1,627% बढ़ा है। सितंबर तिमाही में कंपनी को 3.21 करोड़ का रेवेन्यू मिला था।

ये भी पढ़ें:₹300 तक टूटेगा या ₹500 तक जाएगा? जानिए नए शेयर को लेकर क्या है एक्सपर्ट की राय
ये भी पढ़ें:डिफेंस सेक्टर के इस शेयर पर टूट पड़े निवेशक, इस डील पर है निवेशकों की पैनी नजर

कंपनी का कारोबार

यह आईटी सर्विस प्रोवाइडर है। कंपनी अपने नई तकनीकी समाधानों और डिजिटल परिवर्तन विशेषज्ञता के लिए प्रसिद्ध है। वामा इंडस्ट्रीज के प्रतिस्पर्धियों में एफल इंडिया, एआईओएन-टेक, एलाइड डिजिटल, अल्फालॉजिक टेकसिस लिमिटेड और आरओएक्स हाई-टेक लिमिटेड शामिल हैं, जिनका बाजार प्रदर्शन और मौलिक ताकत अलग-अलग है। बता दें कि भारत का आईटी और बीपीएम उद्योग मजबूत ग्लोबल उपस्थिति और बीएफएसआई, दूरसंचार और खुदरा जैसे विविध क्षेत्रों से प्रेरित होकर तेजी से बढ़ रहा है। घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के बीच रणनीतिक गठजोड़ वैश्विक वितरण क्षमताओं को बढ़ाता है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें