Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Defence company Mazagon Dock Shipbuilders Share surges 9 percent today focus on this deal

डिफेंस सेक्टर के इस शेयर पर टूट पड़े निवेशक, अब इस डील पर निवेशकों की पैनी नजर, 2700% तक चढ़ा चुका है भाव

  • Mazagon Dock Shipbuilders Share: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर आज 10 फरवरी को 9.4 प्रतिशत बढ़कर 2438 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर में आज लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 02:10 PM
share Share
Follow Us on
डिफेंस सेक्टर के इस शेयर पर टूट पड़े निवेशक, अब इस डील पर निवेशकों की पैनी नजर, 2700% तक चढ़ा चुका है भाव

Mazagon Dock Shipbuilders Share: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर आज 10 फरवरी को 9.4 प्रतिशत बढ़कर 2438 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर में आज लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई। राज्य द्वारा संचालित शिपबिल्डर का समेकित शुद्ध लाभ 29 प्रतिशत बढ़कर 807 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 627 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू एक साल पहले के 2,362.5 करोड़ रुपये से 33 प्रतिशत बढ़कर 3,143 करोड़ रुपये हो गया।

इस डील पर नजर

EBITDA पिछले साल के 539 करोड़ रुपये की तुलना में 51.4 प्रतिशत बढ़कर 817 करोड़ रुपये हो गया, मार्जिन 23 प्रतिशत से बढ़कर 26 प्रतिशत हो गया। कुल आय बढ़कर 3,430 करोड़ रुपये हो गई, जबकि खर्च 1,845 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,367 करोड़ रुपये हो गया। भारतीय नौसेना ने तीन अतिरिक्त स्कॉर्पीन पनडुब्बियों की खरीद के लिए राज्य के स्वामित्व वाली मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के साथ 36,000 करोड़ रुपये से अधिक का डील किया है। बता दें कि इस वित्तीय वर्ष में 31 मार्च तक कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। रक्षा मंत्रालय और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिखर सम्मेलन के लिए इस सप्ताह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा से पहले भारत में समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें:₹100 पर जाएगा यह पावर शेयर, भारत के राष्ट्रपति के पास भी कंपनी के 677 करोड़ शेयर
ये भी पढ़ें:कंपनी को वीकेंड पर मिला ₹3251 करोड़ का ऑर्डर, अब कल फोकस में रहेंगे शेयर

बजट में भी दी गई है राहत

इसके अलावा, केंद्रीय बजट 2025 ने जहाज निर्माण उद्योग को समर्थन देने के लिए उपाय पेश किए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जहाज निर्माण वित्तीय सहायता नीति के पुनरुद्धार की घोषणा की और जहाज निर्माण और जहाज तोड़ने वाली कंपनियों के लिए बुनियादी सीमा शुल्क से 10 साल की छूट का प्रस्ताव रखा। इसके अतिरिक्त, 25,000 करोड़ रुपये का समुद्री विकास कोष बनाया जाएगा और जहाज निर्माण समूहों को सरकारी समर्थन मिलेगा।

कंपनी के शेयर

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का स्टॉक एनएसई पर 2,327 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 4.5 प्रतिशत अधिक था। बाजार में अस्थिरता के बावजूद, मझगांव डॉक स्टॉक में तीन महीनों में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि सालभर में यह शेयर 100% से अधिक चढ़ गया है। पांच साल में कंपनी के शेयर 2700% तक चढ़ गए।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें