₹100 तक पहुंच सकता है यह शेयर, अभी ₹36 है दाम, खरीदने की मची लूट
- Bridge Securities Ltd Share: फाइनेंस सेक्टर की माइक्रो-कैप कंपनी ब्रिज सिक्योरिटीज के शेयर आने वाले दिनों में फोकस में रहेंगे।
Bridge Securities Ltd Share: फाइनेंस सेक्टर की माइक्रो-कैप कंपनी ब्रिज सिक्योरिटीज के शेयर आने वाले दिनों में फोकस में रहेंगे। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 5% तक चढ़कर 36.51 रुपये पर बंद हुए। बता दें कि हाल ही में कंपनी के बोर्ड मेंबर ने 1:10 के रेशियो के लिए स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है। इसके बाद शुक्रवार को यह शेयर 52-सप्ताह के नए उच्च स्तर 36.51 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 10 जुलाई को तय किया था।
वित्तीय तिमाही के नतीजे
ब्रिज सिक्योरिटीज फाइनेंशियल्स 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी की नेट इनकम 0.32 करोड़ रुपये रही। इसका नेट खर्च Q4FY24 में 0.02 करोड़ रुपये था, जो Q4FY23 में 0.84 करोड़ रुपये था। ब्रिज सिक्योरिटीज ने कहा कि मार्च 2024 तिमाही में उसका EBIT 0.31 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि वित्त वर्ष 2023 की समान तिमाही में यह (-0.51) करोड़ रुपये था, जबकि Q4FY24 में शुद्ध लाभ 0.27 करोड़ रुपये था, जबकि Q4FY23 में 0.40 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
ब्रोकरेज की राय
सेबी- रजिस्टर्ड एनालिस्ट वीएलए अंबाला के मुताबिक, "2 से 8 महीने की अवधि के भीतर 45 रुपये से 100 रुपये के बीच टारगेट प्राइस तक जा सकता है। 25 रुपये का स्टॉप लॉस रखना चाहिए।'' इसका मार्केट कैप 11 करोड़ रुपये से कम है। कंपनी स्मॉल-कैप कैटेगरी के आती है। बता दें कि कंपनी के शेयर पिछले पांच दिन में 22% और महीनेभर में 55% तक चढ़ गए हैं। छह महीने में यह शेयर 103% तक चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 17 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। इस साल YTD में यह शेयर 125% और सालभर में 440% तक का रिटर्न दिया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।