Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock Symbiox Investment and Trading share surges from 19 paisa to 4 rupees continue jump

19 पैसे के शेयर को खरीदने टूटे निवेशक, ₹4 पर पहुंचा भाव, लगातार दे रहा मुनाफा

  • Penny Stock: पेनी स्टॉक कम समय में शानदार रिटर्न दे जाते हैं। यही वजह है कि इस तरह के शेयर निवेशकों को खूब आकर्षित करते हैं। हालांकि, पेनी स्टॉक में दांव लगाना जोखिम भरा माना जाता है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Sep 2024 02:23 PM
share Share

Penny Stock: पेनी स्टॉक कम समय में शानदार रिटर्न दे जाते हैं। यही वजह है कि इस तरह के शेयर निवेशकों को खूब आकर्षित करते हैं। हालांकि, पेनी स्टॉक में दांव लगाना जोखिम भरा माना जाता है। आज हम आपको जिस शेयर के बारे में बता रहे हैं उसने कम समय में ही अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। हम बात कर रहे हैं- सिम्बियोक्स इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी (Symbiox Investment & Trading Co) के शेयर की। सिम्बियोक्स इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 20% तक चढ़ गए और 4.34 रुपये पर पहुंच गए थे। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस भी है। बता दें कि पिछले पांच कारोबारी दिन में यह शेयर 36% चढ़ गया है।

कंपनी के शेयरों का परफॉर्मेंस

कंपनी के शेयर पांच दिन में 36% और छह महीने में 56% चढ़ गए हैं। इस साल अब तक यह शेयर 44% और सालभर में 55% तक चढ़ गया है। चार साल में यह शेयर 2200% तक चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 19 पैसे (27 मार्च 2020 का बंद प्राइस) से वर्तमान प्राइस तक बढ़ गया है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 4.34 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 2.35 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 13.58 करोड़ रुपये है।

 

ये भी पढ़ें:₹500 पर पहुंच गया ग्रे मार्केट में भाव, आ रहा अब तक का सबसे बड़ा IPO

पेनी स्टॉक क्या है?

पेनी स्टॉक ऐसे स्टॉक होते हैं जिनकी कीमत बहुत कम होती है, ज़्यादातर 20 रुपये प्रति शेयर से कम, और ऐसी कंपनियों का बाज़ार पूंजीकरण भी कम होता है। किसी कंपनी का मार्केट कैप बाज़ार में कारोबार कर रहे बकाया शेयरों का मूल्य होता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें