खुलने से पहले ही ₹500 पर पहुंच गया ग्रे मार्केट में भाव, आ रहा है अब तक का सबसे बड़ा IPO
- Hyundai Motor IPO: अगर आप आईपीओ में दांव लगाने में दिलचस्पी रखते हैं तो आपके लिए काम की है। आने वाले दिनों में देश का सबसे बड़ा आईपीओ निवेश के लिए खुल सकता है।
Hyundai Motor IPO: अगर आप आईपीओ में दांव लगाने में दिलचस्पी रखते हैं तो आपके लिए काम की है। आने वाले दिनों में देश का सबसे बड़ा आईपीओ निवेश के लिए खुल सकता है। दरअसल, साउथ कोरियाई व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग हुंडई की भारतीय शाखा हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड को आईपीओ लाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है। निवेश बैंकरों के अनुसार, सेबी ने हुंडई मोटर इंडिया की ₹25,000 करोड़ आईपीओ को मंजूरी दे दी है। जो कि अब तक की सबसे बड़ा आईपीओ है। आईपीओ के नवंबर तक लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि, अभी आईपीओ डेट और प्राइस बैंड समेत का खुलासा नहीं हुआ है। इसके बावजूद ग्रे मार्केट में इस शेयर की जबरदस्त डिमांड देखी जा रही है। Investorgain.com के मुताबिक, ग्रे मार्केट में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के शेयर 500 रुपये पर ट्रेड रहे हैं।
क्या है डिटेल
बता दें कि कंपनी ने आईपीओ दस्तावेज जून में दाखिल किए गए थे। इसके अनुसार आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तक हुंडई मोटर कंपनी द्वारा 142,194,700 शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) है।साउथ कोरिया मूल की कंपनी बिक्री पेशकश के जरिये अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच रही है। हुंडई मोटर इंडिया ने भारत में 1996 में परिचालन शुरू किया और वर्तमान में विभिन्न खंडों में 13 मॉडल की बिक्री करती है। जापान की वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी के 2003 में सूचीबद्ध होने के बाद दो दशकों में पहली बार कोई वाहन विनिर्माता कंपनी आईपीओ ला रही है।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी और स्विगी का भी आईपीओ
पब्लिक सेक्टर की बिजली कंपनी एनटीपीसी की सब्सिडियरी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए नवंबर के पहले सप्ताह में आईपीओ ला सकती है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने आईपीओ के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास पिछले सप्ताह दस्तावेज दाखिल किए थे। खबर है कि आईपीओ इस साल नवंबर के पहले सप्ताह में आ सकता है। वहीं, दूसरी तरफ स्विगी का भी आईपीओ अक्टूबर से नवंबर में आ सकता है। कंपनी के इश्यू को सेबी से मंजूरी भी मिल चुकी है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।