Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny stock sunshine capital share surges 4 percent 2 rupees stock today after new business venture announcement

10 पैसे से बढ़कर ₹2 पर आया यह शेयर, अब कंपनी ने किया नए कारोबार में एंट्री का ऐलान

  • Penny stock: सनशाइन कैपिटल के शेयर (Sunshine Capital Ltd) आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 4.2% चढ़कर 2.45 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak मिंटWed, 18 Sep 2024 10:13 AM
share Share
पर्सनल लोन

Penny stock: सनशाइन कैपिटल के शेयर (Sunshine Capital Ltd) आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 4.2% चढ़कर 2.45 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने न्यू बिजनेस वेंचर में प्रवेश करने की योजना का ऐलान किया है। इसके बाद से इस शेयर में तेजी देखी गई। हालांकि, कारोबार के दौरान इस शेयर में कुछ मुनाफावसूली भी हुई। बता दें की लंबी अवधि में इस शेयर ने तगड़ा रिटर्न दिया है। चार साल में यह शेयर 10 पैसे से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंचा है।

कंपनी ने क्या कहा?

सनशाइन कैपिटल ने कहा कि उसके बोर्ड मेंबर ने बुधवार को म्यूचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूशन के कारोबार में वेंचर का मूल्यांकन किया और उसे मंजूरी दे दी। साथ ही बाजार में प्रवेश और परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए सर्वोत्तम फिनटेक प्रथाओं को अपनाने का भी संकल्प लिया है। बोर्ड को उम्मीद है कि कंपनी निवेशकों को म्यूचुअल फंड उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करके इस तेजी से बढ़ते बाजार में प्रवेश करेगी, जिससे वृद्धि होगी।

कंपनी के बयान में यह भी कहा गया है, "फिनटेक को शामिल करके, बोर्ड को उम्मीद है कि कंपनी अपनी बाजार पहुंच बढ़ाएगी, परिचालन लागत कम करेगी और प्रक्रियाओं को अनुकूलित करेगी, जिससे अंततः प्रतिस्पर्धी बढ़त और बेहतर ग्राहक अनुभव मिलेगा।"

 

ये भी पढ़े:हर 1 पर 4 बोनस शेयर देगी यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान
ये भी पढ़े:₹21 से ₹254 पर आया शेयर, शेयर पर टूटे निवेशक, कंपनी ने किया कर्ज कम होने का ऐलान

शेयरों के हाल

बता दें कि सालभर में यह शेयर करीबन 365% तक चढ़ गया। इस दौरान इसकी कीमत 49 पैसे से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। चार साल में यह शेयर 10 पैसे (14 अक्टूबर 2021 का बंद प्राइस) से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया। यानी इस दौरान इसने 2350% का रिटर्न दिया है। यानी कि चार साल में एक लाख का निवेश बढ़कर 24 लाख हो गया होता। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 4.13 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 0.48 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,187.02 करोड़ रुपये हो गया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें