Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bonus Share nse declared 4 free shares record date announced 2 nov

हर 1 पर 4 बोनस शेयर देगी यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान

  • Bonus Share: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) ने 17 सितंबर को अपनी बोर्ड बैठक के दौरान अपने आगामी 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने की रिकॉर्ड डेट को फाइनल कर लिया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 08:12 AM
share Share
पर्सनल लोन

Bonus Share: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) ने 17 सितंबर को अपनी बोर्ड बैठक के दौरान अपने आगामी 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने की रिकॉर्ड डेट को फाइनल कर लिया है। शनिवार, 2 नवंबर, 2024 तक रिकॉर्ड पर शेयरधारक बोनस शेयरों के लिए इलिजिबल होंगे। बता दें कि मई में एनएसई बोर्ड ने रिकॉर्ड डेट के अनुसार अपने शेयरधारकों द्वारा रखे गए प्रत्येक शेयर के लिए चार शेयरों के रेशियो पर बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी थी। यानी कि शेयरधारकों को वर्तमान में उनके पास मौजूद प्रत्येक शेयर के लिए चार बोनस शेयर प्राप्त होंगे।

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "बोनस इक्विटी शेयर कंपनी के उन इक्विटी शेयरधारकों को आवंटित किए जाएंगे जिनके नाम रिकॉर्ड डेट यानी शनिवार, 02 नवंबर, 2024 को कंपनी के सदस्यों/लाभकारी मालिकों की स्थिति के रजिस्टर में दिखाई देते हैं।" बता दें कि एनएसई का आईपीओ भी जल्द आने वाला है। इसके लिए कंपनी ने पिछले ही महीने सेबी से एनओसी मांगा था।

ये भी पढ़े:₹21 से ₹254 पर आया शेयर, शेयर पर टूटे निवेशक, कंपनी ने किया कर्ज कम होने का ऐलान
ये भी पढ़े:₹23 के शेयर को खरीदने की जबरदस्त लूट, 13% चढ़ गया भाव, कंपनी ने किए दो बड़े ऐलान

क्या है डिटेल

बता दें कि एनएसई एक प्राइवेट यूनिट बनी हुई है और सार्वजनिक रूप से लिस्टेड नहीं है। इसके अलावा एक्सचेंज ने घोषणा की है कि उसके सदस्यों का रजिस्टर और शेयर ट्रांसफर बुक 4 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2024 तक बंद रहेंगे। इस अवधि के दौरान कोई नया शेयर ट्रांसफर आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। 13 सितंबर को बाजार रेगुलेटरी ने एक्सचेंज की को-लोकेशन सेवाओं से संबंधित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, रवि नारायण, चित्रा रामकृष्ण, आनंद सुब्रमण्यन और अन्य के खिलाफ अपनी कार्यवाही का निपटारा किया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें