Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny stock Srestha Finvest Ltd share surges 10 percent upper circuit after right issue record date revised

₹2 के शेयर पर टूटे पड़े निवेशक, खरीदने की मची लूट, 24 जून है अहम दिन

  • Penny Stock: श्रेष्ठ फिनवेस्ट लिमिटेड के शेयर (Srestha Finvest Ltd share price) आज गुरुवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 10% तक चढ़ गया और 2.09 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 20 June 2024 02:38 PM
share Share

Penny Stock: श्रेष्ठ फिनवेस्ट लिमिटेड के शेयर (Srestha Finvest Ltd share price) आज गुरुवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 10% तक चढ़ गया और 2.09 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे राइट्स इश्यू के रिकॉर्ड डेट को लेकर एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, श्रेष्ठ फिनवेस्ट लिमिटेड ने 12:29 के रेशियो में राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट को रिवाइज किया है। कंपनी ने रिकॉर्ड डेट को बढ़ाकर शुक्रवार, 21 जून 2024 के बजाय सोमवार, 24 जून, 2024 को कर दिया है।

क्या है डिटेल

कंपनी इक्विटी शेयर जारी करके राइट्स इश्यू के जरिए 48 करोड़ रुपये जुटाएगी। बता दें कि मौजूदा शेयरधारक प्रत्येक 29 इक्विटी शेयरों के लिए 12 राइट शेयरों के पात्रता रेशियो के साथ राइट्स इश्यू में भाग लेने के इलिजिबल होंगे। इसका मतलब है कि वे 29 शेयर पर 12 नए शेयर खरीद सकते हैं। राइट्स इश्यू 4 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 18 जुलाई, 2024 को बंद होगा। बता दें कि यदि पूरी तरह से सब्सक्राइब किया गया, तो कंपनी के बकाया इक्विटी शेयर 58 करोड़ से बढ़कर 82 करोड़ हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें:अगर आपके पास हैं इस कंपनी के 1 शेयर तो आपको फ्री मिलेंगे 4 शेयर, खरीदने की लूट

शेयरों के हाल

आज श्रेष्ठ फिनवेस्ट लिमिटेड के शेयर 1.90 रुपये के पिछले बंद स्तर से 10 प्रतिशत ऊपरी सर्किट पर पहुंच कर 2.09 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 2.17 रुपये है जबकि इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर 1 रुपये है।

 

ये भी पढ़ें:स्मार्ट मीटर के लिए इस कंपनी ने की बड़ी डील, शेयर खरीदने की लूट, ₹95 से कम कीमत

कंपनी की योजना

1985 में स्थापित श्रेष्ठ फिनवेस्ट लिमिटेड एक बहुआयामी वित्तीय सेवा कंपनी है जो ऋण, वित्तपोषण और निवेश सहित विभिन्न समाधान पेश करती है। हाल ही में कंपनी ने भारत में रिन्यूएबल एनर्जी और स्थिरता प्रयासों को चलाने के लिए फेलिक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ साझेदारी की थी। श्रेष्ठ फिनवेस्ट फेलिक्स इंडस्ट्रीज की रिन्यूएबल एनर्जी और स्वच्छ जल परियोजनाओं को फाइनेंस करने के लिए एक से दो सालों में 25 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। साथ ही रणनीतिक रूप से नए टेक्नोलॉजी सेक्टर में विस्तार भी करेगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें