Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़GMR Power and Urban Infra shares surges 5 percent hits upper circuit after this deal

स्मार्ट मीटर के लिए इस कंपनी ने की बड़ी डील, शेयर खरीदने की लूट, ₹95 से कम है कीमत

  • GMR Power and Urban Infra shares: जीएमआर पावर और अर्बन इंफ्रा के शेयर गुरुवार, 20 जून को 5% बढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 20 June 2024 08:03 AM
share Share
पर्सनल लोन

GMR Power and Urban Infra shares: जीएमआर पावर और अर्बन इंफ्रा के शेयर गुरुवार, 20 जून को 5% बढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर 94.39 रुपये पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक डील है। दरअसल, जीएमआर पावर और अर्बन इंफ्रा की सहायक कंपनी ने व्यापक स्मार्ट मीटरिंग परियोजना को लागू करने के लिए बॉश ग्लोबल सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज (बीजीएसडब्ल्यू) के साथ साझेदारी की है।

क्या है डिटेल?

जीएमआर पावर और अर्बन इंफ्रा ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कॉन्ट्रैक्ट पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीयूवीएनएल) और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से प्राप्त हुए थे। इस परियोजना में निर्दिष्ट क्षेत्रों में लगभग 7.569 मिलियन स्मार्ट मीटर की स्थापना, एकीकरण और रखरखाव शामिल है।

 

ये भी पढ़े:अगर आपके पास हैं इस कंपनी के 1 शेयर तो आपको फ्री मिलेंगे 4 शेयर, खरीदने की लूट

क्या है योजना?

बता दें कि बॉश ग्लोबल सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज इस परियोजना के लिए टेक्नोलॉजी पार्टनर होगी। यह हाई स्मार्ट मीटरिंग सिस्टम आर्किटेक्चर का डिजाइन और निर्माण करेगा। इस सहयोग के हिस्से के रूप में बीजीएसडब्ल्यू ने तीनों एसपीवी में से प्रत्येक में 10% इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए जीएसईडीपीएल के साथ समझौते एग्जिक्यूट किए हैं। जबकि जीएसईडीपीएल ने शेष 90% इक्विटी हिस्सेदारी बरकरार रखी है। यह निवेश देश में स्मार्ट ग्रिड टेक्नोलॉजी और इंफ्रा को बढ़ावा देने के लिए बीजीएसडब्ल्यू की प्रतिबद्धता को दिखाता है। इस परियोजना से बेहतर एनर्जी मैनेजमेंट और घाटे को कम करके कंज्यूमर्स को पर्याप्त लाभ मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़े:₹60 पर जाएगा यह एनर्जी शेयर, 3.7 करोड़ शेयरों का हुआ लेनदेन, शेयर खरीदने की लूट

शेयर बाजार के हाल

शेयर बाजार के मानक सूचकांक गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त बनाने के बाद अत्यधिक अस्थिर रुझानों के कारण जल्द ही सपाट कारोबार करने लगे। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 250.72 अंक चढ़कर 77,588.31 पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 71.7 अंक चढ़कर 23,587.70 पर पहुंच गया। हालांकि, दोनों बेंचमार्क सूचकांकों में भारी अस्थिरता देखी गई और वे उच्च और निम्न स्तर के बीच कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा लाभ में रहीं।

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख