Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock Srestha Finvest Ltd share hits 5 percent upper circuit today price 71 paisa

68 पैसे के शेयर को खरीदने की मची लूट, लगा 5% का अपर सर्किट, इस खबर का असर

  • Penny Stock- पेनी स्टॉक श्रेष्ठ फिनवेस्ट लिमिटेड शेयर के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लगा है और यह शेयर 0.71 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 03:36 PM
share Share
Follow Us on

Penny Stock- पेनी स्टॉक श्रेष्ठ फिनवेस्ट लिमिटेड शेयर (Srestha Finvest Ltd share) के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लगा है और यह शेयर 0.71 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इसका पिछला बंद भाव 0.68 रुपये है। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी ने बीते शुक्रवार को ऐलान किया कि उसने क्यूआईपी के जरिए फंड जुटाने के लिए स्पेशल प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए असाधारण आम बैठक (ईजीएम) आयोजित की है। 8 नवंबर को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में, एनबीएफसी फर्म के शेयरधारकों की ईजीएम 8 नवंबर को चेन्नई में उसके रजिस्टर्ड कार्यालय में आयोजित की गई थी।

क्या है डिटेल

9 अक्टूबर को, कंपनी के बोर्ड मेंबर ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के जरिए प्रत्येक ₹1 के अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयर जारी करके कुल ₹100 करोड़ की फंड जुटाने को मंजूरी दे दी। कंपनी के बोर्ड ने ₹1.05 के इश्यू प्राइस पर ₹1 के फेस वैल्यू वाले 93 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने को भी मंजूरी दे दी, जिसमें प्रति शेयर ₹0.05 का प्रीमियम शामिल है। तरजीही मुद्दे के तहत, आवंटियों के एक विविध समूह को कुल 93 करोड़ के शेयर आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा, बोर्ड ने कंपनी की उधार सीमा को बढ़ाकर ₹500 करोड़ करने का भी निर्णय लिया।

ये भी पढ़ें:51% तक चढ़ सकता है यह शेयर! आज खरीदने की मची लूट, 10 एक्सपर्ट्स बोले- खरीदो
ये भी पढ़ें:एक ही दिन में ₹17000 तक टूट गया यह शेयर, निवेशकों को बड़ा झटका, हुआ नुकसान

शेयरों के हाल

इस साल पेनी स्टॉक में धीमी बढ़त देखी गई है। इस दौरान यह 10 प्रतिशत बढ़ा है। इस साल 28 मार्च को यह 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹0.49 पर पहुंच गया और 26 जुलाई को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹1.28 पर पहुंच गया। सालभर में इस स्टॉक में 17 प्रतिशत की तेजी आई है। मासिक पैमाने पर, स्टॉक में नवंबर में अच्छी तेजी देखी जा रही है क्योंकि इस महीने इसमें लगभग 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस साल अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में स्टॉक को क्रमश: 12 फीसदी, 20 फीसदी और 19 फीसदी का जोरदार घाटा हुआ। इस साल जुलाई में कंपनी के निदेशक मंडल ने 1:2 रेशियो में स्टॉक विभाजन को मंजूरी दी। यह दूसरी बार था जब पेनी स्टॉक ने स्टॉक विभाजन की घोषणा की थी। 13 अक्टूबर 2016 को, इस स्टॉक ने 1:5 रेशियो में एक्स-स्प्लिट कारोबार किया था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें