एक ही दिन में ₹17000 तक टूट गया यह शेयर, निवेशकों को बड़ा झटका, पहले लगातार लग रहा था अपर सर्किट
- Elcid Investments share: स्मॉल कैप एनबीएफसी एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स के शेयर इन दिनों चर्चा में हैं। कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी पर आज सोमवार को ब्रेक लग गया और इसमें 5% का लोअर सर्किट लग गया।
Elcid Investments share: स्मॉल कैप एनबीएफसी एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स के शेयर इन दिनों चर्चा में हैं। कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी पर आज सोमवार को ब्रेक लग गया और इसमें 5% का लोअर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 313949.70 रुपये के लो पर पहुंच गए थे। इससे पहले बीते शुक्रवार को इसमें 5% का अपर सर्किट लगा था और यह 330473.35 रुपये पर बंद हुआ था। यानी आज एक दिन में इसमें 16,523.65 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि इस सप्ताह कंपनी की बोर्ड मेंबर की बैठक होने वाली है। इसमें जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही परिणामों पर विचार और उन्हें मंजूरी दी जाएगी। एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स ने कहा, "हमें आपको सूचित करना है कि हमारी कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक मंगलवार, 12 नवंबर, 2024 को होने वाली है।"
29 अक्टूबर से लगातार चढ़ रहा था शेयर
आपको बता दें कि बीते 29 अक्टूबर से यह शेयर लगातार चढ़ रहा था। पिछले सप्ताह इसमें चार कारोबारी दिन में लगातार अपर सर्किट भी लगा था। इस दौरान यह शेयर करीबन 1 लाख रुपये तक बढ़ गया था। बता दें कि यह भारत में सबसे महंगा स्टॉक बन गया है। इसके सामने अब एमआरएफ लिमिटेड का शेयर काफी पीछे रह गया। MRF का शेयर आज 1,22,550 रुपये के भाव पर बिक रहा है।
एल्सिड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड शेयर
आपको बता दें कि एल्सिड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के शेयर बीते 29 अक्टूबर को ही 2,36,250 रुपये की कीमत पर पहुंच गए थे। शेयर की लिस्टिंग कीमत 2,25,000 रुपये थी। विशेष कॉल नीलामी से पहले, 21 जून, 2024 को स्टॉक बीएसई पर 3.53 रुपये पर बंद हुआ था। यानी इस दौरान 94,16,329% चढ़ गया। NBFC के शेयर का शेयरधारकों को मुनाफा देने का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। वित्तीय वर्ष 2024 के लिए, एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स ने 25 रुपये का डिविडेंड दिया। FY23 के लिए भी स्मॉल कैप फर्म का डिविडेंड 25 रुपये था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।