Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PM Vishwakarma Scheme beneficiaries get 3 lakh rupees loan 5 percent interest rate

5% ब्याज पर ₹3 लाख लोन दे रही मोदी सरकार, कैसे मिलेगा फायदा, यहां चेक करें

  • PM Vishwakarma Scheme: नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में कई ऐसी योजनाओं की शुरुआत की, जिसका सीधा लाभ गरीब वर्ग को होता है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 2 July 2024 06:11 AM
share Share
पर्सनल लोन

PM Vishwakarma Scheme: नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में कई ऐसी योजनाओं की शुरुआत की, जिसका सीधा लाभ गरीब वर्ग को होता है। ऐसी ही एक योजना- पीएम विश्वकर्मा है। साल 2023 में 17 सितंबर को पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की गई। अब तक इस योजना में 13 लाख से ज्यादा लोग रजिस्टर्ड हो चुके हैं। आइए योजना की डिटेल जान लेते हैं।

18 तरह के कारोबार शामिल

इस योजना के दायरे में अपने हाथों और औजारों की मदद से काम करने वाले कारीगरों समेत 18 व्यवसाय को जोड़ा गया है। इसके दायरे में बढ़ई, नाव निर्माता हथियार निर्माता, लोहार, हथौड़ा और टूल किट निर्माता, ताला बनाने वाला, सोनार, कुम्हार, मूर्तिकार (मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाला), पत्थर तोड़ने वाला शामिल है। इसके अलावा मोची/जूता कारीगर, राजमिस्त्री, टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/कॉयर बुनकर, गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक), नाई, माला बनाने वाला, धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने का जाल निर्माण में लगे कारीगरों और शिल्पकारों को शामिल किया गया है।

 

3 लाख रुपये तक लोन

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 3 लाख रुपये तक लोन मिल सकता है। यह लोन बिना कुछ गिरवी रखे दिया जाता है। लोन को 1 लाख और 2 लाख रुपए के दो किश्तों में क्रमशः 18 महीने और 30 महीने की अवधि के लिए 5 प्रतिशत निर्धारित रियायती ब्याज दर पर दिया जा रहा है।

जिन लाभार्थियों ने बेसिक ट्रेनिंग पूरी कर ली है, वे एक लाख रुपये तक की ऋण सहायता की पहली किश्त का लाभ उठाने के पात्र होंगे। दूसरी ऋण किश्त उन लाभार्थियों के लिए उपलब्ध है जिन्होंने पहली किश्त का लाभ उठाया है और एक मानक ऋण खाता बनाए रखा है। इसके अलावा अपने व्यवसाय में डिजिटल ट्रांजैक्शन को अपनाना भी अनिवार्य है।

यहां से मिलेगी डिटेल जानकारी

पीएम विश्वकर्मा योजना के दिशानिर्देश pmvishwakarma.gov.in वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। योजना के संबंधित किसी भी जानकारी के लिए 18002677777 पर कॉल किया जा सकता है। pm-vishwakarma@dcmsme.gov.in पर ईमेल के जरिए भी जानकारी ली जा सकती है।

ये भी पढ़े:डिफेंस शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की लूट, ₹400 के पार पहुंचा भाव

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख