2 रुपये के पेनी स्टॉक का जलवा, 4 साल में दिया 3000% का रिटर्न, भाव अब 100 रुपये से काफी कम
- One Point One Solutions Share: पेनी स्टॉक वन प्वाइंट वन सॉल्यूशन ने पोजीशनल निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इस पेनी स्टॉक का भाव बीते 4 साल के दौरान 3000 प्रतिशत चढ़ गया है। बता दें, कंपनी के शेयरों का भाव अब भी 100 रुपये से कम ही है।
One Point One Solutions Share: वन प्वाइंट वन सॉल्यूशन के शेयरों की कीमतों में बीते कुछ सालों तूफानी तेजी देखने को मिली है। इस पेनी स्टॉक का भाव 1.91 रुपये से बढ़कर 60 रुपये के लेवल तक पहुंचने में सफल रहा है। कंपनी के शेयरों के शानदार प्रदर्शन की वजह से पोजीशनल निवेशक मालामाल हो गए हैं। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस स्टॉक के विषय में -
4 साल पहले One Point One Solutions के शेयरों का भाव 1.91 रुपये प्रति शेयर था। तब से अबतक कंपनी के शेयरों में 3000 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। जिसकी वजह से पेनी स्टॉक का भाव एनएसई में 60 रुपये तक पहुंचने में सफल हुआ है। कैलेंडर ईयर 2023 में इस कंपनी के शेयरों में 219 प्रतिशत, कैलेंडर ईयर 2022 में 45 प्रतिशत, कैलेंडर ईयर 2021 में 330 प्रतिशत और कैलेंडर ईयर 2020 में 18 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
2024 निवेशकों के लिए कैसा रहा?
One Point One Solutions के शेयरों में इस साल 18 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यह लगातार 5वां साल है जब पेनी स्टॉक ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है। 2024 में कंपनी के शेयरों का भाव 77.50 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंचने में सफल रहे हैं। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 44.65 रुपये है। इस कंपनी का मार्केट कैप 1507.11 करोड़ रुपये है।
कंपनी के लिए दूसरी तिमाही कैसी रही?
सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। वन प्वाइंट वन सॉल्यूशन्स का रेवन्यू इस दौरान 62.48 करोड़ रुपये का रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 39.88 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी के रेवन्यू में 56.68 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला था। बता दें, जुलाई से सितंबर के दौरान कंपनी का प्रॉफिट 8.38 करोड़ रुपये का रहा था। सालाना आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में 41.32 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।