Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock Nandan Denim share surges today 5 percent 6 81 rupees amid stock split ex date

10 टुकड़ों में बंट गया यह शेयर, खरीदने की मची लूट, ₹6.81 रिकॉर्ड हाई पर आ गया भाव

  • Penny stock: नंदन डेनिम के शेयर आज गुरुवार को 5% चढ़ गए। कंपनी के शेयर 6.81 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। यह इसका 52 वीक का नया हाई प्राइस भी रहा। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। द

Varsha Pathak मिंटThu, 19 Sep 2024 07:50 AM
share Share
पर्सनल लोन

Penny stock: नंदन डेनिम के शेयर (Nandan Denim Limited) आज गुरुवार को 5% चढ़ गए। कंपनी के शेयर 6.81 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। यह इसका 52 वीक का नया हाई प्राइस भी रहा। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, स्टॉक आज एक्स-स्प्लिट कारोबार किया है। बता दें कि कंपनी के स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक नंदन डेनिम ने 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट के लिए गुरुवार 19 सितंबर को रिकॉर्ड डेट तय की थी।

कंपनी ने क्या कहा था?

बता दें कि नंदन डेनिम स्टॉक स्प्लिट का निर्णय 1:10 के रेशियो में किया गया था। इसका मतलब है कि प्रत्येक पूर्ण भुगतान वाले ₹10 के फेस वैल्यू वाले मौजूदा इक्विटी शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक पूर्ण भुगतान वाले शेयर में विभाजित किया जाएगा। 06 सितंबर को आयोजित 30वीं वार्षिक आम बैठक में कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों द्वारा स्टॉक विभाजन को मंजूरी दी गई थी।

ये भी पढ़े:लिस्टिंग के 3 दिन के भीतर 170% मुनाफा, अब शेयर बेचने की होड़, ₹156 पर आया भाव
ये भी पढ़े:लिस्ट होते ही IPO प्राइस से नीचे आ गया शेयर, बेचने की लगी होड़, ₹82 पर आ गया भाव

नंदन डेनिम स्टॉक प्राइस

नंदन डेनिम शेयर की कीमत एक महीने में 38% से अधिक और पिछले तीन महीनों में 25% से अधिक बढ़ी है। नंदन डेनिम एक पेनी स्टॉक है जिसने साल-दर-साल (YTD) 148% से अधिक और एक साल में 179% से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। नंदन डेनिम स्टॉक की कीमत गुरुवार, 19 सितंबर 2024 को 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹6.81 प्रति शेयर पर पहुंच गई थी। कंपनी के शेयर 26 अक्टूबर 2023 को 52 सप्ताह के निचले स्तर ₹2.05 प्रति शेयर पर पहुंचे थे। गुरुवार को नंदन डेनिम के शेयरों का वॉल्यूम भी बढ़ गया। नंदन डेनिम के लगभग 66 लाख इक्विटी शेयरों ने स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार किया, जबकि इसकी एक सप्ताह की एवरेज वॉल्यूम 27 लाख शेयरों की थी। इसका मार्केट कैप ₹957 करोड़ से अधिक था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें