Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़GVK power bankrupt nclt declared stock crash price 9 rupees

दिवालिया हुई यह पावर कंपनी, खबर आते ही शेयर बेचने की लगी होड़, ₹9 पर आ गया भाव

  • GVKPIL Share: जीवीके पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (जीवीकेपीआईएल) के शेयर आज मंगलवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट आई है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 16 July 2024 09:21 PM
share Share
Follow Us on

GVKPIL Share: जीवीके पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (जीवीकेपीआईएल) के शेयर आज मंगलवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट आई है। जीवीकेपीआईएल के शेयर में आज 5% का लोअर सर्किट लग गया और यह शेयर 9.64 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गया था। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक खबर है। दरअसल, नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की हैदराबाद पीठ ने जीवीके पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (जीवीकेपीआईएल) को दिवालिया घोषित कर दिया है। यह मामला 18,000 करोड़ रुपये के लोन के भुगतान में डिफॉल्ट का है। NCLT ने आईसीआईसीआई बैंक और कुछ अन्य लेंडर्स को 18,000 करोड़ रुपये (ब्याज सहित) के लोन के भुगतान में डिफॉल्ट होने पर कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) शुरू की है। बता दें कि GVKPIL, GVK समूह की प्रमुख कंपनी है।

क्या है डिटेल

राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की हैदराबाद पीठ ने आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड की अगुवाई वाले लेंडर्स के समूह की याचिका पर यह आदेश जारी किया। जीवीकेपीआईएल ने शेयर बाजार को बताया कि यह कर्ज मूल रूप से एक दशक से अधिक समय पहले जीवीके कोल डेवलपर्स (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड ने लिया था, जिसके लिए जीवीकेपीआईएल ने गारंटी ली थी। एनसीएलटी की पीठ ने 12 जुलाई को आदेश जारी किया, जिसे सोमवार को सार्वजनिक किया गया। आईसीआईसीआई बैंक ने 2022 में याचिका दायर की थी। एनसीएलटी ने आदेश में कंपनी के प्रबंधन के लिए सतीश कुमार गुप्ता को अंतरिम समाधान पेशेवर नियुक्त किया।

आदेश के अनुसार कॉरपोरेट देनदार ने अपनी देनदारियों को स्वीकार किया और उसे 13 जून, 2022 तक ऋणदाताओं को 1.84 अरब अमेरिकी डॉलर का भुगतान करना था। इसमें 1.13 अरब डॉलर की मूल राशि, 73.15 करोड़ डॉलर का ब्याज और 1.44 लाख डॉलर की एजेंसी फीस शामिल है।

ये भी पढ़ें:₹84 पर जा सकता है यह शेयर, खरीदने की मच गई लूट, सालभर से दे रहा मुनाफा
ये भी पढ़ें:₹22 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की मची लूट, इस ऐलान का असर

शेयरों के हाल

बता दें कि कंपनी के शेयर का 52 वीक का हाई प्राइस 17 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 2.42 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,522.36 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में यह शेयर 270% का मुनाफा दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 2 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। बता दें कि बीएसई और एनएसई ने जीवीके पावर की सिक्योरिटीज को दीर्घकालिक एएसएम (अतिरिक्त निगरानी उपाय) ढांचे के तहत रखा है। निवेशकों को शेयर की कीमतों में उच्च अस्थिरता के बारे में सावधान करने के लिए एक्सचेंज शेयरों को अल्पकालिक या दीर्घकालिक एएसएम ढांचे में डालते हैं। आपको बता दें कि जीवीके इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक भारतीय समूह है जिसका मुख्यालय हैदराबाद में है। यह एनर्जी, हवाई अड्डे, हॉस्पिटैलिटी, परिवहन, रियल एस्टेट, फार्मास्यूटिकल्स और प्रौद्योगिकी समेत कई सेक्टर में सक्रिय है। बता

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें