Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock Kridhan Infra share surges 52 week high 8 72 rupees delivered 100 percent return

लगातार गिरावट के बाद अब ₹8 के पार पहुंचा यह शेयर, महीनेभर में ही 100% तक चढ़ गया भाव, आपका है दांव?

  • Penny Stock: क्रिधान इंफ्रा (Kridhan Infra) एक असाधारण मल्टीबैगर पेनी स्टॉक के रूप में उभरा है, जो निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहा है। मार्च 2020 के बाद से स्टॉक में इसमें तगड़ी तेजी देखी गई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Dec 2024 01:21 PM
share Share
Follow Us on

Penny Stock: क्रिधान इंफ्रा (Kridhan Infra) एक असाधारण मल्टीबैगर पेनी स्टॉक के रूप में उभरा है, जो निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहा है। मार्च 2020 के बाद से स्टॉक में इसमें तगड़ी तेजी देखी गई है। इस दौरान यह शेयर 633 प्रतिशत चढ़ा है। मार्च 2020 में ₹1.19 की मामूली कीमत से स्टॉक ₹8.72 तक चढ़ गया है, जो इसका 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर है। बता दें कि आज कंपनी के शेयर ₹8.72 के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। अल्पावधि में भी क्रिधन इंफ्रा ने अपनी मजबूत वृद्धि जारी रखी है। पिछले वर्ष के दौरान, स्टॉक 232 प्रतिशत बढ़ गया है, जबकि अकेले 2024 में इसमें 153 प्रतिशत की तगड़ी तेजी देखी गई है।

लगातार गिरावट के बाद चढ़ रहा शेयर

अगस्त 2024 से लगातार चार महीने की गिरावट के बाद, स्टॉक ने दिसंबर में जोरदार वापसी की, जो अब तक 99.5 प्रतिशत आगे बढ़ चुका है। हालांकि, नवंबर में इसमें 4.5 फीसदी, अक्टूबर में 2.5 फीसदी, सितंबर में 5 फीसदी और अगस्त में 9 फीसदी की गिरावट आई थी। आज 12 दिसंबर, 2024 को इंट्राडे ट्रेड के दौरान स्टॉक अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹8.72 पर पहुंच गया था। दिसंबर 2023 में अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹2.55 से, मल्टीबैगर स्टॉक 242 प्रतिशत का जबरदस्त बढ़ा है। हालांकि, आज अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर खुलने के बाद क्रिधन इंफ्रा ने लगातार 9 पॉजिटिव सेशंस की श्रृंखला को तोड़ते हुए ₹7.90 पर 5 प्रतिशत का निचला सर्किट मारा। इससे पहले, पिछले दो सत्रों में स्टॉक में 10 फीसदी का अपर सर्किट और उससे पहले दो सत्रों में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा था।

ये भी पढ़ें:3 बड़े IPO: लिस्टिंग पर कौन देगा अधिक मुनाफा? दांव लगाने की मची होड़
ये भी पढ़ें:पहले ही दिन 100% का रिटर्न, लिस्टिंग के साथ ही खरीदने की लूट, ₹189 पर आया भाव

सितंबर तिमाही के नतीजे

क्रिधन इंफ्रा ने सितंबर 2024 तिमाही में ₹25 लाख का शुद्ध घाटा दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान कंपनी को ₹3.4 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ था। कुल आय भी Q2 FY23 में ₹19 लाख से घटकर Q2 FY24 में ₹13 लाख हो गई। मुंबई स्थित क्रिधान इंफ्रा लिमिटेड घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्टील प्रोडक्ट्स का निर्माण और बिक्री करती है। कंपनी ब्रिज एक्सपेंशन जॉइंट्स, रीबार मैकेनिकल कप्लर्स और लोहा, स्टील और संबद्ध सामग्रियों का व्यापार करती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें