Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़MobiKwik vs Vishal Mega Mart vs Sai Lifesciences IPO subscription status latest GMP

3 बड़े IPO: लिस्टिंग पर कौन देगा अधिक मुनाफा? दांव लगाने की मची होड़

  • Vishal Mega Mart vs MobiKwik vs Sai Lifesciences IPO: तीन मेनबोर्ड आईपीओ विशाल मेगा मार्ट बनाम मोबिक्विक बनाम साई लाइफसाइंसेज बीते दिन बुधवार 11 दिसंबर से निवेश के लिए ओपन हो गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Dec 2024 12:15 PM
share Share
Follow Us on

Vishal Mega Mart vs MobiKwik vs Sai Lifesciences IPO: तीन मेनबोर्ड आईपीओ विशाल मेगा मार्ट बनाम मोबिक्विक बनाम साई लाइफसाइंसेज बीते दिन बुधवार 11 दिसंबर से निवेश के लिए ओपन हो गए थे। इन तीनों ही इश्यू को पहले ही दिन जबरदस्त सब्सक्राइब किया गया था। बता दें कि इन तीनों आईपीओ में निवेशक 13 दिसंबर तक बोली लगा सकते हैं। आज गुरुवार को इनमें बोली लगाने का दूसरा दिन है। पहले दिन सबसे अधिक सब्सक्राइब मोबिक्विक आईपीओ को किया गया। फिनटेक कंपनी को पहले दिन 7.3 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इसके बाद सब्सक्रिप्शन के मामले में दूसरे नंबर पर साई लाइफ साइंसेज का आईपीओ रहा। इसे पहले दिन पहले दिन 84 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया और रिटेल चेन विशाल मेगा मार्ट को पहले ही दिन 51 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। बता दें कि मोबिक्विक और विशाल मेगा मार्ट इस साल का मोस्ट अवेटेड आईपीओ है। आइए जानते हैं डिटेल में...

1. MobiKwik IPO: फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स के आईपीओ को पहले दिन ही 7.3 गुना सब्सक्राइब किया गया। गुरुग्राम स्थित कंपनी का यह आईपीओ लाने का दूसरा प्रयास है। इससे पहले कंपनी ने जुलाई, 2021 में आईपीओ लाने की योजना बनाई थी, लेकिन प्रतिकूल बाजार स्थितियों के कारण उसने अपनी आईपीओ योजना को स्थगित कर दिया था और दस्तावेजों का मसौदा वापस ले लिया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, शेयर बिक्री के लिए पेश 1,18,71,696 शेयरों के मुकाबले 8,68,26,031 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। रिटेल निवेशकों के हिस्से को 26.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों को 8.97 गुना और पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के कोटा को मात्र दो प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया। मोबिक्विक ने अपने आईपीओ का साइज 2021 के 1,900 करोड़ रुपये से घटाकर इस साल जनवरी में 700 करोड़ रुपये और अब 572 करोड़ रुपये कर दिया है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 265-279 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह इश्यू पूरी तरह से 572 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का नया निर्गम है और इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है।

दूसरे दिन का सब्सक्रिप्शन स्टेटस- दूसरे दिन 12 बजे तक यह आईपीओ 11 गुना तक सब्सक्राइब कर लिया गया था।

क्या चल रहा GMP- मोबिक्विक आईपीओ का जीएमपी 149 रुपये प्रीमियम पर है। यह करीबन 55% तक लिस्टिंग का संकेत दे रहा है।

ये भी पढ़ें:पहले ही दिन 100% का रिटर्न, लिस्टिंग के साथ ही खरीदने की लूट, ₹189 पर आया भाव

2. Sai Lifesciences IPO: साई लाइफ साइंसेज के आईपीओ को शेयर बिक्री के पहले दिन बुधवार को 84 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक शेयर बिक्री के लिए रखे गए 3,88,29,848 शेयरों के मुकाबले 3,27,98,169 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के सेगमेंट को 2.62 गुना अभिदान मिला जबकि रिटेल निवेशकों की कैटेगरी को 18 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 15 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 522-549 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी के कुल 3,043 करोड़ रुपये के आईपीओ में 950 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और प्रमोटर्स, निवेशक शेयरधारकों और अन्य शेयरधारकों द्वारा 2,092 करोड़ रुपये मूल्य के 3.81 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की जाएगी। आईपीओ से मिलने वाली राशि में से 600 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज भुगतान और एक हिस्से का उपयोग सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

दूसरे दिन का सब्सक्रिप्शन स्टेटस - साई लाइफ साइंसेज आईपीओ को अब तक 88 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

क्या चल रहा GMP? - ग्रे मार्केट में यह शेयर 39 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। यह 7 पर्सेंट प्रीमियम का लिस्टिंग का संकेत है।

ये भी पढ़ें:17 दिसंबर से खुल रहा एक और IPO, प्राइस बैंड ₹35, ग्रे मार्केट में अभी से तूफानी

3. Vishal Mega Mart IPO: विशाल मेगा मार्ट के 8,000 करोड़ रुपये के मेगा पब्लिक इश्यू को पहले ही आधे से अधिक सब्सक्राइब किया जा चुका है। 11 दिसंबर को 51 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। एक मजबूत जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) के साथ संभावित लिस्टिंग लाभ की उम्मीदें बढ़ गईं। घरेलू सामानों के लिए बड़ी-बड़ी दुकानें चलाने वाली विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ को शेयर बिक्री के पहले दिन बुधवार को 51 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, आरंभिक शेयर बिक्री में 75.67 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 38.59 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के हिस्से को 1.11 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि रिटेल निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 53 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में मात्र तीन प्रतिशत अभिदान मिला। विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ 13 दिसंबर को समाप्त होगा। शेयर 74-78 रुपये के प्राइस बैंड में उपलब्ध हैं, जिसका लॉट साइज 190 शेयरों का है। विशाल मेगा मार्ट का 8,000 करोड़ रुपये का आईपीओ 13 दिसंबर को बंद होगा। निर्गम के लिए मूल्य दायरा 74-78 रुपये प्रति शेयर है। आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तक केदार कैपिटल की अगुवाई वाली समयत सर्विसेज एलएलपी द्वारा शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है। इसमें कोई नया इक्विटी शेयर नहीं पेश किया गया है। वर्तमान में, समयत सर्विसेज एलएलपी के पास गुरुग्राम स्थित इस प्रमुख सुपरमार्केट कंपनी में 96.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

दूसरे दिन का सब्सक्रिप्शन स्टेटस- दूसरे दिन दोपहर 12 बजे तक इसे 71 गुना तक सब्सक्राइब किया जा चुका है।

क्या चल रहा GMP? - ग्रे मार्केट में यह शेयर 21 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध था। यह करीबन 27% तक लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें