Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock Ishan International Limited share surges 4 percent today after bag order from Mukesh ambani RIL

₹2 के शेयर को खरीदने की मची लूट, मुकेश अंबानी से मिला है बड़ा ऑर्डर

  • Penny Stock: एनएसई लिस्टेड स्मॉल-कैप स्टॉक ईशान इंटरनेशनल (Ishan International Limited) आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 4% तक की तेजी देखी जा रही है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 11:08 AM
share Share
पर्सनल लोन

Penny Stock: एनएसई लिस्टेड स्मॉल-कैप स्टॉक ईशान इंटरनेशनल (Ishan International Limited) आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 4% तक की तेजी देखी जा रही है। ईशान इंटरनेशनल के शेयर आज 2.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इससे पहले सोमवार को भी इस शेयर में 4% की तेजी थी। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, ईशान इंटरनेशनल को सेंसेक्स की हेवी-वेट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) से ऑर्डर मिला है। मुकेश अंबानी की कंपनी से ऑर्डर मिलने के बाद इस शेयर में जबरदस्त खरीदारी देखी जा रही है।

क्या है डिटेल?

स्मॉल-कैप कंपनी को आरआईएल से ₹60 करोड़ का ऑर्डर मिला है। आरआईएल का ऑर्डर स्मॉल-कैप कंपनी के पिछले साल के ₹35 करोड़ के राजस्व से लगभग दोगुना है। स्मॉल-कैप कंपनी ने आरआईएल ऑर्डर मिलने के बारे में भारतीय शेयर बाजार एक्सचेंज को सूचित करते हुए कहा, "हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ईशान इंटरनेशनल लिमिटेड को निर्माण सामग्री की आपूर्ति के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से एक महत्वपूर्ण ऑर्डर मिला है। हम आगामी तिमाहियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज से इसी तरह के और ऑर्डर की भी उम्मीद करते हैं।'' स्मॉल-कैप कंपनी ने कहा कि टैक्स समेत रिलायंस इंडस्ट्रीज के ऑर्डर का साइज ₹600 मिलियन ( ₹60 करोड़) है।

ये भी पढ़े:₹1 के पावर शेयर में तूफानी तेजी, ₹31 पर आया भाव, LIC के पास हैं 10 करोड़ शेयर
ये भी पढ़े:पावर शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की मची लूट, ₹148 पर पहुंचा भाव, LIC के पास

कंपनी का कारोबार

बता दें कि हाल ही में ईशान इंटरनेशनल लिमिटेड ने लोकप्रिय प्रधान मंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना (पीएम-कुसुम योजना) के तहत कृषि सबमर्सिबल पंपों की आपूर्ति, स्थापना, कमीशनिंग और रखरखाव के लिए राईट वाटर सॉल्यूशंस (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक डील पर साइन किए हैं। इन पंपों को सौर ऊर्जा पर संचालित करने, डीजल और ग्रिड बिजली पर निर्भरता कम करने, किसानों के लिए परिचालन लागत कम करने और टिकाऊ कृषि प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है। 20 सौर ऊर्जा संचालित सबमर्सिबल पंपों का पहला बैच महाराष्ट्र के नासिक जिले के चंदवाड़ और निफाड तालुका में स्थापित किया गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें