₹4 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, 17 दिन से लगातार लग रहा अपर सर्किट, LIC का भी बड़ा दांव
- Penny Stock: टेलीकॉम टावर कंपनी जीटीएल इंफ्रा के शेयर (GTL Infrastructure Limited Share) पिछले कई सेशंस में लगातार शानदार रिटर्न दे रहे हैं।
Penny Stock: टेलीकॉम टावर कंपनी जीटीएल इंफ्रा के शेयर (GTL Infrastructure Limited Share) पिछले कई सेशंस में लगातार शानदार रिटर्न दे रहे हैं। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 5% तक चढ़कर 4.13 रुपये पर पहुंच गए। सिर्फ 20 कारोबारी दिन में यह शेयर 150% तक चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 1.70 रुपये (पिछले महीने 7 जून का बंद प्राइस) से बढ़कर 4.13 रुपये पर पहुंच गई। बता दें कि पिछले 17 कारोबारी दिन से इसमें लगातार 5% का अपर सर्किट लग रहा है। विदेशी निवेशकों के साथ-साथ एलआईसी, बैंक ऑफ बड़ौदा और आईसीआईसीआई बैंक जैसे प्रमुख निवेशकों ने इस स्टॉक में निवेश किया है।
शेयरों के हाल
जीटीएल इंफ्रा बीएसई स्मॉलकैप का कंपोनेंट है। जीटीएल इंफ्रा का मार्केट कैप 5,315.02 करोड़ रुपये है। एक हफ्ते में जीटीएल इंफ्रा के शेयर 26.91 फीसदी बढ़ गए। एक महीने में स्टॉक 178.52 फीसदी बढ़ गया। छह माह में इसमें 154.60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इस स्टॉक ने 406.10% का रिटर्न देते हुए सिर्फ एक साल में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। दूरसंचार सेवा प्रदाता के स्टॉक ने अपने निवेशकों को 2, 3, 5 और 10 वर्षों में क्रमशः 242.98 प्रतिशत, 63.39 प्रतिशत, 446.05 प्रतिशत और 15.28 प्रतिशत की दर से पॉजिटिव रिटर्न दिया है।
निवेशक मालामाल
अगर आपने 7 जुलाई, 2023 को 0.85 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर जीटीएल इंफ्रा स्टॉक में 50,000 रुपये का निवेश किया होता, तो आपका निवेश काफी बढ़ गया होता। उदाहरण के लिए यदि आपने एक साल पहले जीटीएल इंफ्रा स्टॉक में 50,000 रुपये का निवेश किया था, तो आज आपका निवेश लगभग 244,117.65 रुपये होगा (5 जुलाई, 2024 को जीटीएल इंफ्रा स्टॉक का सीएमपी 4.15 रुपये प्रति शेयर है)।
जीटीएल इंफ्रा Q4 परिणाम 2024
जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर ने मार्च 2024 तिमाही में 214.72 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया। अच्छी बात यह है कि घाटा पिछले वर्ष की समान तिमाही में बताए गए 755.87 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे से कम हो गया है। तिमाही के लिए बिक्री 12.38% गिरकर 331.09 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष यह 377.87 करोड़ रुपये थी। मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर का शुद्ध घाटा 681.36 करोड़ रुपये था, जो पिछले वर्ष के 1816.91 करोड़ रुपये के घाटे से कम है। वर्ष के लिए बिक्री पिछले वर्ष के 1457.86 करोड़ रुपये से 5.89% गिरकर 1372.01 करोड़ रुपये हो गई।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।