Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock Evexia Lifecare Ltd share surges 5 percent 4 20 rupees today

₹4 के शेयर को खरीदने की लूट, इस साल अब तक 121% चढ़ गया भाव, आपका है दांव?

  • Penny Stock: पेनी स्टॉक एवेक्सिया लाइफकेयर के शेयर (Evexia Lifecare Ltd) में आज बुधवार को 5% का अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर आज 4.20 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। यह इसका 52 वीक का नया हाई भी है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 07:43 PM
share Share
Follow Us on

Penny Stock: पेनी स्टॉक एवेक्सिया लाइफकेयर के शेयर (Evexia Lifecare Ltd) में आज बुधवार को 5% का अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर आज 4.20 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। यह इसका 52 वीक का नया हाई भी है। स्टॉक इस साल अब तक 121% बढ़ा है। इस दौरान इसकी कीमत 1.90 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। बता दें कि हाल ही में एवेक्सिया लाइफकेयर ने एक अधिग्रहण किया है।

क्या है डिटेल

इवेक्सिया लाइफकेयर द्वारा एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, इसने विट्टल की मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड में 51% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 06.10.2024 को विट्टल की मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड के साथ टर्म शीट एग्जिक्यूट की है। एवेक्सिया लाइफकेयर फाइलिंग के अनुसार, डील 35 करोड़ रुपये (केवल पैंतीस करोड़ रुपये) में हुई है। विट्टल मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड, इवेक्सिया लाइफकेयर द्वारा अधिग्रहीत की जा रही इकाई डायग्नोस्टिक सेंटर के व्यवसाय में लगी हुई है। एवेक्सिया लाइफकेयर लिमिटेड फार्मास्यूटिकल्स, रसायन और लाइफकेयर उत्पादों के विनिर्माण और व्यापार में भी लगी हुई है।

ये भी पढ़ें:ग्रे मार्केट ने बढ़ाई टेंशन, ₹22 से घटकर 0 पर आया भाव, 4 गुना हुआ सब्सक्राइब

शेयरों के हाल

कंपनी के शेयर पिछले छह महीने में 55% तक चढ़ गए थे। इस साल अब तक यह शेयर 121% और सालभर में 135% का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले पांच साल में यह शेयर 40% तक टूट गया है। 11 अक्टूबर 2019 को इस शेयर की कीमत 6 रुपये थी। चार साल में यह शेयर 15 रुपये से 73% तक टूट गया। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 4.20 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 1.55 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 469.32 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें