Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IPO GMP down from 22 rupees to zero garuda construction issue 4 times subscribe on 2nd day

ग्रे मार्केट ने बढ़ाई टेंशन, ₹22 से घटकर 0 पर आ गया भाव, 2 दिन में 4 गुना हुआ सब्सक्राइब

  • Garuda Construction IPO: गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग के आईपीओ को दूसरे दिन 9 अक्टूबर को 4.10 गुना सब्सक्राइब किया गया। कंपनी के इश्यू को पहले दिन 1.91 गुना सब्क्रिप्शन मिला था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 06:22 PM
share Share

Garuda Construction IPO: गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग के आईपीओ को दूसरे दिन 9 अक्टूबर को 4.10 गुना सब्सक्राइब किया गया। कंपनी के इश्यू को पहले दिन 1.91 गुना सब्क्रिप्शन मिला था। इससे पहले गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 75 करोड़ रुपये जुटाए थे। बता दें कि कंपनी ने अपने 264 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 92-95 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का आईपीओ निवेश के लिए 8 अक्टूबर को खुला था और कल गुरुवार, 10 अक्टूबर को बंद होगा।

ग्रे मार्केट में शून्य हो गया भाव

Investorgain.com के मुताबिक, गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग आईपीओ का आज जीएमपी ₹0 है। यानी कि कंपनी के शेयरों की आईपीओ प्राइस 95 रुपये के मुकाबले अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹95 ही है। इसका मतलब है कि शेयरों की प्लैट लिस्टिंग की संभावना है। बता दें कि पिछले 9 दिनों की ग्रे मार्केट एक्टिविटीज के आधार पर, आज आईपीओ जीएमपी नीचे की ओर है और इसमें और गिरावट की उम्मीद है। न्यूनतम GMP ₹0 है, जबकि उच्चतम GMP ₹22 है।

ये भी पढ़ें:तीसरी बार बोनस शेयर देने जा रही यह कंपनी, शेयर पर टूटे निवेशक, ₹34 है भाव

कंपनी की योजना

आईपीओ में 1.83 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया इश्यू और प्रमोटर्स पीकेएच वेंचर्स द्वारा 95 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल है। कंपनी के शेयरों को बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है। कंपनी इस नए निर्गम से हासिल 100 करोड़ रुपये तक की राशि का इस्तेमाल कार्यशील पूंजीगत आवश्यकताओं के लिए करेगी। शेष राशि का इस्तेताल विलय व अधिग्रहण सहित सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें