Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Waaree Energies Share huge down 10 percent today after bumper listing gain

एनर्जी शेयर को बेचने की लगी होड़, लिस्टिंग के बाद लगातार दे रहा था मुनाफा, आज इस वजह से हुआ क्रैश

  • वारी एनर्जीज लिमिटेड के शेयर बुधवार को 10% तक गिर गए। यह लिस्टिंग के बाद से एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। इस गिरावट के बाद स्टॉक ने दो दिन की बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया है। कंपनी के शेयर आज 2361.20 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 04:49 PM
share Share
Follow Us on
एनर्जी शेयर को बेचने की लगी होड़, लिस्टिंग के बाद लगातार दे रहा था मुनाफा, आज इस वजह से हुआ क्रैश

Waaree Energies Share: वारी एनर्जीज लिमिटेड के शेयर बुधवार को 10% तक गिर गए। यह लिस्टिंग के बाद से एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। इस गिरावट के बाद स्टॉक ने दो दिन की बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया है। कंपनी के शेयर आज 2361.20 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। इससे पहले इसका पिछला बंद 2672.95 रुपये था। बता दें कि तीन महीने की शेयरहोल्डिंग लॉक-इन अवधि खुलने के बाद आज स्टॉक फोकस में रहा।

क्या है डिटेल

लॉक-इन अवधि के खुलने के साथ कंपनी के 40 लाख शेयर या बकाया इक्विटी का 1%, व्यापार के लिए इलिजिबल हो गए। बता दें कि शेयरधारक लॉक-इन खोलने का मतलब यह नहीं है कि सभी शेयर खुले बाजार में बेचे जाएंगे। वे बस व्यापार के योग्य बन जाते हैं। 25 अप्रैल, 2025 वारी एनर्जीज के लिए एक और महत्वपूर्ण ट्रेडिंग सेशन होगा क्योंकि इसका छह महीने का शेयरधारक लॉक-इन उस दिन खुलेगा। इसके छह महीने के लॉक-इन के खुलने से 15.3 करोड़ शेयर या कंपनी की बकाया इक्विटी का 53% कारोबार के योग्य हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:अंबानी के रिलायंस की बड़ी शॉपिंग, अब इस कंपनी की अधिग्रहण की तैयारी
ये भी पढ़ें:LIC के पास इस कंपनी के 5.97 करोड़ शेयर, बढ़ाई बड़ी हिस्सेदारी, आपका है क्या दांव

शानदार हुई थी लिस्टिंग

आपको बता दें कि वारी एनर्जीज पिछले साल की सफल लिस्टिंग में से एक रही है। हालांकि, स्टॉक लिस्टिंग के बाद उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद अब रिकवर मोड में है। वारी एनर्जीज के शेयर बुधवार को 9.1% गिरकर ₹2,428.9 पर कारोबार कर रहे हैं। स्टॉक पहले ही ₹3,743 के अपने पोस्ट-लिस्टिंग शिखर से 35% नीचे आ चुका है।

बता दें कि प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी 28 अक्टूबर को शेयर बाजार में बंपर शुरुआत की थी। वारी एनर्जी के शेयर बीएसई पर 2,550 रुपये पर लिस्ट हुए थे, जो आईपीओ प्राइस 1,503 रुपये के मुकाबले 69.66 प्रतिशत का प्रीमियम पर था। यानी आईपीओ प्राइस से अब भी यह शेयर 57% ऊपर है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें