Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny stock Comfort Intech Ltd share surges 19 percent delivered huge return 1900 percent price 11 rupees

₹11 के शेयर में तूफानी तेजी, 1900% चढ़ गया भाव, 5 दिन से खरीदने की मची है लूट

  • Penny stock: कम्फर्ट इंटेक लिमिटेड के शेयर में बीते शुक्रवार को 19% तक की तेजी देखी गई थी। कंपनी के शेयर 11.95 रुपये पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 21 July 2024 04:48 PM
share Share

Penny Stock: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच पिछले पांच सेशंस में कई पेनी शेयर ऐसे रहे जिसमें शानदार तेजी देखी गई। इनमें से एक शेयर कम्फर्ट इंटेक लिमिटेड (Comfort Intech Ltd) के हैं। कम्फर्ट इंटेक लिमिटेड के शेयर में बीते शुक्रवार को 19% तक की तेजी देखी गई थी। कंपनी के शेयर 11.95 रुपये पर पहुंच गए थे।

शेयरों के हाल

पिछले पांच सेशंस में कम्फर्ट इंटेक लिमिटेड के शेयर 23% चढ़े हैं। पिछले एक साल में शेयरों ने निवेशकों को 154% तक का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 4 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। पांच साल में यह शेयर 1,998 पर्सेंट चढ़ गया है। इस दौरान यह शेयर 54 पैसे से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 12.28 रुपये है और 52 वीक का लो प्राइस 4.25 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 362.49 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:₹65 पर जा सकता है यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, देगा मुनाफा

कंपनी का कारोबार

बता दें कि कम्फर्ट इंटेक लिमिटेड पंखे, कपड़े, वॉटर हीटर और मोनोब्लॉक पंप, साथ ही उपभोक्ता उपकरण और टिकाऊ सामान, घरेलू उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़ा आदि का उत्पादन और बिक्री करता है। आपको बता दें कि पेनी स्टॉक की कीमत बहुत कम होती है। भारतीय शेयर बाजार में पेनी स्टॉक की कीमतें 10 रुपये से कम हो सकती हैं। ऐसी कंपनियों का मार्केट कैप भी कम होता है।

ये भी पढ़ें:₹3 के शेयर को खरीदने की लूट, लगा 20% का अपर सर्किट, कर्ज में फंसी कंपनी को सहारा

शुक्रवार को बाजार का हाल

आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के तकनीकी रूकावट की वजह से वैश्विक बाजारों में बिकवाली के रुझान और घरेलू स्तर पर चार दिनों की रिकॉर्ड तेजी के बाद मुनाफावसूली का जोर रहने से शुक्रवार को मानक सूचकांक सेंसेक्स 739 अंक नीचे आ गया और निफ्टी भी नुकसान में रहा था। कारोबारियों ने कहा कि दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आई गिरावट ने भी बाजार को नीचे लाने का काम किया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 738.81 अंक यानी 0.91 प्रतिशत टूटकर 81,000 अंक से नीचे 80,604.65 पर बंद हुआ था। हालांकि शुरुआती कारोबार में यह 81,587.76 के अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था लेकिन मुनाफावसूली के दबाव में यह टूट गया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें