₹3 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की मची लूट, लगा अपर सर्किट, इस खबर का असर
- Penny Stock: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच पैकेजिंग से जुड़ी कंपनी Bisil प्लास्ट लिमिटेड के शेयर (Bisil Plast Ltd share) पर निवेशक टूट पड़े।
Penny Stock: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच पैकेजिंग से जुड़ी कंपनी Bisil प्लास्ट लिमिटेड के शेयर (Bisil Plast Ltd share) पर निवेशक टूट पड़े। ट्रेडिंग के दौरान इस शेयर में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा और शेयर की कीमत 3.10 रुपये पर पहुंच गई। मई 2023 में इस शेयर की कीमत 3.67 रुपये तक गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई था। वहीं, अगस्त 2023 में इस शेयर की कीमत 1.43 रुपये तक गिर गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर है।
21 मई को अहम बैठक
शेयर में यह तेजी कंपनी की ओर से बोर्ड बैठक की तारीख के बारे में बताने के बाद आई है। दरअसल, स्टॉक एक्सचेंज को Bisil प्लास्ट लिमिटेड ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 21/05/2024 को निर्धारित है। इस बैठक में 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के कंपनी के वित्तीय परिणामों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस बैठक में मार्च तिमाही के नतीजे के बारे में बताया जाएगा।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल
Bisil प्लास्ट लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 99.96 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, प्रमोटर्स के पास कंपनी के 0.04 फीसदी की मामूली हिस्सेदारी है। इसके प्रमोटर संजय शाह और रीताबेन शाह के पास कुल 23,040 शेयर हैं।
कंपनी के बारे में
आपको बता दें कि बिसिल प्लास्ट लिमिटेड को 25 सितंबर, 1986 को वजूद में आई। इस कंपनी का रजिस्ट्रेशन गुजरात में हुआ था। 17 मार्च, 2006 को कंपनी का नाम बिसलेरी गुजरात लिमिटेड कर दिया गया। इसके बाद 7 अप्रैल, 2008 को बिसिल प्लास्ट लिमिटेड के नाम से एक बार फिर सक्रिय हो गई।
शेयर बाजार में उठापटक
इस बीच, सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 111.66 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,776.13 अंक पर बंद हुआ। कमजोरी के साथ खुला सूचकांक कारोबार के दौरान एक समय 798.46 अंक यानी 1.09 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 71,866.01 अंक पर आ गया था। लेकिन बाद में निचले स्तर पर लिवाली आने से यह नुकसान से उबरने में सफल रहा।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।