Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Retail inflation eases to 5 22 percent in December year over year as food price growth slows

महंगाई के मोर्चे पर राहत: दिसंबर में 4 महीने के निचले स्तर पर रिटेल महंगाई

  • महंगाई मोर्चे पर राहत भरी खबर है। रिटेल महंगाई दर दिसंबर में घटकर 4 महीने के निचले स्तर 5.22 प्रतिशत पर आ गई। नवंबर में यह 5.48 प्रतिशत थी। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

Varsha Pathak भाषाMon, 13 Jan 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on

महंगाई मोर्चे पर राहत भरी खबर है। रिटेल महंगाई दर दिसंबर में घटकर 4 महीने के निचले स्तर 5.22 प्रतिशत पर आ गई। नवंबर में यह 5.48 प्रतिशत थी। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित महंगाई नवंबर में 5.48 प्रतिशत और दिसंबर, 2023 में 5.69 प्रतिशत रही थी।

क्या है डिटेल

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी सीपीआई आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति घटकर 8.39 प्रतिशत रह गई। नवंबर में यह 9.04 प्रतिशत और दिसंबर, 2023 में 9.53 प्रतिशत थी। एनएसओ ने कहा, ‘‘ दिसंबर, 2024 में सीपीआई (सामान्य) और खाद्य मुद्रास्फीति पिछले चार महीने के निचले स्तर पर आ गई।’’

ये भी पढ़ें:₹46 पर आया था IPO, आज ₹145 पर आ गया भाव, दिग्गज निवेशक ने खरीदे 22,00,000 शेयर

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पिछले महीने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने मुद्रास्फीति के अनुमान को 4.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 4.8 प्रतिशत कर दिया था। केंद्रीय बैंक ने खाद्य कीमतों पर दबाव के कारण अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कुल मुद्रास्फीति के उच्चस्तर पर बने रहने की भी आशंका जतायी थी। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित कुल मुद्रास्फीति जुलाई-अगस्त के दौरान औसतन 3.6 प्रतिशत से बढ़कर सितंबर में 5.5 प्रतिशत और अक्टूबर, 2024 में 6.2 प्रतिशत रही थी।

फूड इंफ्लेशन के अलावा यहां भी राहत

दिसंबर में फूड महंगाई दर 8.39% पर आ गई। यह नवंबर 2024 में 9.04% से कम है। ग्रामीण मुद्रास्फीति 5.76% दर्ज की गई, जो पिछले महीने में 5.95% से कम है, जबकि शहरी मुद्रास्फीति में कमी आई है। यह 4.83% से 4.58% हो गया। प्रमुख श्रेणियों में, सब्जी मुद्रास्फीति 29.33% से घटकर 26.56% हो गई, दालों की मुद्रास्फीति 5.41% से घटकर 3.83% हो गई, और ईंधन और लाइट मुद्रास्फीति -1.83% से सुधरकर -1.39% हो गई। आवास मुद्रास्फीति 2.71% रही, जो नवंबर के 2.87% से थोड़ा कम है, जबकि कपड़े और जूते की मुद्रास्फीति पिछले महीने के 2.75% की तुलना में 2.74% पर स्थिर रही।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें