Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny stock Aayush Wellness Limited share delivered huge return from 1 to 83 rupees

₹1.95 से बढ़कर ₹83.94 पर पहुंचा शेयर, कर्ज फ्री है कंपनी, लगातार खरीदने की लूट

  • Aayush Wellness Limited Share: आयुष वेलनेस लिमिटेड के शेयर शेयर लगातार फोकस में हैं। इसमें बैक टू बैक अपर सर्किट लग रहा है। कंपनी के शेयर में पिछले चार दिन से लगातार 2% का अपर सर्किट लग रहा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 03:31 PM
share Share

Aayush Wellness Limited Share: आयुष वेलनेस लिमिटेड के शेयर शेयर लगातार फोकस में हैं। इसमें बैक टू बैक अपर सर्किट लग रहा है। कंपनी के शेयर में पिछले चार दिन से लगातार 2% का अपर सर्किट लग रहा है। आज मंगलवार को भी इस शेयर में 2% का अपर सर्किट लगा और यह 83.94 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। यह इसका 52 वीक हाई प्राइस भी है। स्टॉक का 52-सप्ताह का निचला स्तर 2.79 रुपये प्रति शेयर है। बता दें कि आयुष वेलनेस ने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस साल अब तक यह शेयर 1,466 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 5.36 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। बता दें कि कंपनी कर्ज फ्री है।

सालभर में बदल गई निवेशकों की किस्मत

कंपनी के शेयर में दांव लगाने वालों की किस्मत पिछले 12 महीने में ही बदल गई। इस दौरान यह शेयर 2800% तक चढ़ गया। सालभर पहले इस शेयर की कीमत मात्र 2.90 रुपये ही थी। वहीं, 18 महीने में यह शेयर 4220% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 1.95 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। बता दें कि हाल ही में कंपनी स्किन और बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रोडक्ट "ब्यूटी विटामिन गमीज" पेश किया है। कंपनी 28.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर के ब्यूटि और पर्सनल केयर मर्ग्केट का टारगेट बना रही है।

ये भी पढ़ें:₹74 के एनर्जी शेयर में 1000% की तूफानी तेजी, अब कंपनी ने दी बड़ी डील की जानकारी

कंपनी की वित्तीय स्थिति

आयुष वेलनेस लिमिटेड को 30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 6,300 प्रतिशत की आश्चर्यजनक रेवेन्यू हुआ था। यह 17.35 लाख रुपये की तुलना में 111 लाख रुपये तक पहुंच गया था। इसके अलावा टैक्स के बाद का मुनाफा 183.56 प्रतिशत बढ़ गया था, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 8.98 लाख रुपये से बढ़कर 25.49 लाख रुपये हो गया था। प्रति शेयर आय भी 184 प्रतिशत बढ़कर 0.28 रुपये से 0.79 रुपये हो गई।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें