Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़KPI Green Energy Share surges 1000 percent from 74 rupees today bag order

₹74 के एनर्जी शेयर में 1000% की तूफानी तेजी, अब कंपनी ने दी बड़ी डील की जानकारी, आपका है दांव?

  • KPI Green Energy Share: केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 2.2% चढ़कर 815 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी डील है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 02:46 PM
share Share

KPI Green Energy Share: केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 2.2% चढ़कर 815 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी डील है। दरअसल, कंपनी ने आज ऐलान किया है कि उसने 620 MWAC (917 MWDC) रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए गुजरात एनर्जी विकास निगम के साथ बिजली खरीद डील की है। बता दें कि पिछले पांच साल में यह शेयर 74 रुपये से वर्तमान प्राइस 815 रुपये तक पहुंच गया है। यानी इस दौरान इसमें 1000% से अधिक की तेजी दर्ज की गई है।

क्या है डिटेल

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने 620MWAC (917MWDC) रिन्यूएबल एनर्जी परियोजनाओं के लिए गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के साथ बिजली खरीद समझौते पर सफलतापूर्वक समझौते पर साइन किए हैं।" बता दें कि KPI ग्रीन एनर्जी ग्रिड से जुड़ी सोलर एनर्जी परियोजनाओं का विकास और मेंटनेंस करती है और कंपनी के सोलर प्लांट से उत्पन्न बिजली यूनिट्स को बेचती है।

ये भी पढ़ें:खुलते ही देश के सबसे बड़े आईपीओ को किया गया 10% सब्सक्राइब, डरा रहा GMP

कंपनी की वित्तीय स्थिति

कंपनी का समेकित नेट प्रॉफिट Q1 FY25 में 98.76% बढ़कर 66.11 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q1 FY24 में यह 33.26 करोड़ रुपये था। Q1 FY25 में परिचालन से राजस्व 83.78% सालाना (YoY) बढ़कर 348.01 करोड़ रुपये हो गया। बता दें कि इस साल अब तक यह शेयर 70% तक चढ़ा है और पिछले एक साल में इसमें 180% तक की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 1,116 रुपय है। इसका 52 वीक लो प्राइस 258.95 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 10,578.28 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें