Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Pearl Global Industries stock jumps more than 1100 percent in just 4 years

इसे कहते हैं छप्परफाड़ रिटर्न, 4 साल में 1100% चढ़ा शेयरों का भाव, एक्सपर्ट बुलिश

  • पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज के शेयरों का भाव 4 साल में 1000 प्रतिशत से अधिक चढ़ चुका है। कंपनी के शेयरों में इस साल अबतक 40 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट बुलिश हैं।

Tarun Pratap Singh मिंटFri, 4 Oct 2024 04:06 PM
share Share

Multibagger Stocks: पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज (Pearl Global Industries) के शेयरों में शुक्रवार को 7.23 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी। इस उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 939.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। इस स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर ब्रोकरेज फर्म Avendus Spark Institutional Equities बुलिश है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कंपनी के शेयर 1350 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं। जोकि गुरुवार की क्लोजिंग की तुलना में 54 प्रतिशत अधिक है।

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि यह भारत की एक मात्र लिस्टेड रेडी-मेड गार्मेंट्स मैन्युफैक्चरर है। कंपनी का उत्पादन सेंटर बांग्लादेश, इंडिया, वियतनाम, इंडोनेशिया में है। पिछले 5 साल के दौरान कंपनी में बहुत बदलाव देखने को मिला। कंपनी के प्रमोटर्स नॉन-एक्जिक्यूटिव भूमिका में आ गए। प्रोफेशनल मैनेजमेंट की नियुक्ति की गई। इसमें नए ऑडिटर्स, बैंकर्स आदि की नियुक्ति भी शामिल है।

ये भी पढ़ें:Tata Power ने बदली निवेशकों की किस्मत, एक्सपर्ट्स बोले खरीद लो

ब्रोकरेज हाउस का लगता है कि कंपनी की आक्रमक CAPEX रणनीति का फायदा उन्हें मिलेगा। ब्रोकरेज हाउस ने उम्मीद जताई है कि कंपनी का वैल्यूम, EBITDA और PAT वित्त वर्ष 2024 से 2027 तक क्रमशः 15 प्रतिशत, 25 प्रतिशत और 31 प्रतिशत के सीएजीआर से बढ़ेगा।

शेयर बाजार में कंपनी दिया छप्परफाड़ रिटर्न

पिछले 4 साल के दौरान इस कंपनी के शेयर बाजार में निवेशकों को धांसू रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का भाव एक वक्त पर 73 रुपये था। लेकिन तब से अबतक इस स्टॉक की कीमतों में 1174 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल गई है। कैलेंडर ईयर 2023 के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 217 प्रतिशत की उछाल रजिस्टर्ड की गई थी। वहीं, निवेशकों के नजरिए से भी यह साल अच्छा रहा है। इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में 43 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जोकि शानदार है।

बता दें, बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 1,091.70 रुपये और 52 वीक लो लेवल 502.80 रुपये है। इस कंपनी का मार्केट कैप 4,274.56 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट के विचार निजी हैं।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें