Tata Power ने बदली निवेशकों की किस्मत, एक्सपर्ट्स बोले खरीद लो, टारगेट प्राइस ₹500 के ऊपर
टाटा पावर के शेयरों की कीमतों में बीते 5 साल के दौरान तूफानी तेजी देखने को मिली है। पोजीशनल निवेशकों को इस साल भी तगड़ा फायदा हुआ है। एक नहीं दो-दो एक्सपर्ट्स इस स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर बुलिश हैं।
Tata Power Share Price: टाटा ग्रुप की कंपनियों के विषय में कहा जाता है कि वो लॉन्ग टर्म में निवेशकों के कभी निराश नहीं करती हैं। उदाहरण के तौर पर टाटा पावर के शेयरों के प्रदर्शन को ही देख लें। बीते 5 सालों के दौरान टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 708 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव 59.35 रुपये के लेवल से बढ़कर 469 रुपये के लेवल तक पहुंच गया। जबकि इसी दौरान सेंसेक्स में 119 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बता दें, टाटा पावर के शेयरों की कीमतों में पिछले 2 साल के दौरान 114 प्रतिशत और 3 साल से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को 178 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।
आज टाटा पावर के शेयरों में गिरावट है। कंपनी के शेयर 471.15 रुपये के लेवल पर खुलने के बाद 460 रुपये के लेवल तक लुढ़क गए थे। बता दें, टाटा पावर का बीएसई में 52 वीक हाई 494.85 रुपये और 52 वीक लो लेवल 230.75 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,48,966.73 करोड़ रुपये का है।
टाटा पावर ने इस साल भी दिया है तगड़ा रिटर्न
2024 में टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों का भाव 42 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं, एक साल से शेयरों का होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 82.64 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।
एक्सपर्ट बुलिश
ग्रोलबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनले इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं। ब्रोकरेज हाउस ने एक ही बार में टाटा पावर को 2 स्टेप ऊपर की रेटिंग देते हुए ओवरवेट कहा है। ब्रोकरेज हाउस ने टाटा पावर का टारगेट प्राइस 337 रुपये से बढ़ाकर 577 रुपये कर दिया है। इसके घेरलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने ‘बाय’ टैग दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने 530 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।