1 शेयर पर 550% का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड इसी हफ्ते
- Dividend Stock: पीसीबीएल लिमिटेड (PCBL Ltd) ने डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी एक शेयर पर 550 प्रतिशत का डिविडेंड देगी। जिसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया गया है। वह रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है।
Dividend Stock: आरपी संजीव गोयनका ग्रुप की कंपनी पीसीबीएल लिमिटेड (PCBL Ltd) ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है। कंपनी एक शेयर पर 550 प्रतिशत का डिविडेंड देने का फैसला की है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 1.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 391.20 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।
कब है रिकॉर्ड डेट
पीसीबीए लिमिटेड ने एक रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 5.50 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। यानी योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 550 प्रतिशत का फायदा होगा। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 16 जनवरी 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा।
कंपनी इससे पहले पिछले 29 जनवरी को एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर 5.50 रुपये का डिविडेंड दिया था। वहीं, 2022 में कंपनी के शेयरों का बंटवारा हुआ था। कंपनी ने तब अपने शेयरों को 2 हिस्सों में बंटवारा हुआ था। जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू तब घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो गई थी।
पिछले 3 महीने निवेशकों के लिए रहे कठिन
बीते 3 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 24 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 48 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का 52 वीक हाई 584.50 रुपये और 52 वीक लो लेवल 208.80 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 14,766.34 करोड़ रुपये का है।
बीते 2 साल में PCBL Ltd ने 200 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं, 5 साल में कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 500 प्रतिशत का मुनाफा मिला है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।