Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़In these two companies Dolly khanna invested they give more than 70 percent

डॉली खन्ना ने इन 2 कंपनियों पर लगाया दांव, 1 साल में 70% का रिटर्न, आपके पास है क्या कोई?

  • Stock Market News: Indian Metals & Ferro Alloys और स्टोव क्राफ्ट (Stove Kraft) में डॉली खन्ना (Dolly Khanna) ने लगाया है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते एक साल पर 70 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 Jan 2025 01:01 PM
share Share
Follow Us on

Stock Market News: चर्चित निवेशक डॉली खन्ना (Dolly Khanna) ने दिसंबर तिमाही के दौरान अपने पोर्टफोलियो में दो और कंपनियों को जोड़ा है। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ये दो कंपनियां Indian Metals & Ferro Alloys और स्टोव क्राफ्ट (Stove Kraft) है। ये दोनों स्मॉल कैप कंपनियां हैं। आइए जानते हैं कि दिग्गज निवेशक ने अपने दोनों अलग-अलग कंपनियों के कितने शेयर खरीदे हैं?

Indian Metals & Ferro Alloys में कितनी हुई हिस्सेदारी?

कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार डॉली खन्ना ने Indian Metals & Ferro Alloys के 6,23,464 शेयर खरीदे हैं। जोकि कंपनी की कुल हिस्सेदारी के 1.16 प्रतिशत के बराबर है। वहीं, उन्होंने स्टोव क्राफ के 3,54,541 शेयर खरीदे हैं। जिसकी वजह से उनकी कंपनी में अब हिस्सेदारी 1.07 प्रतिशत हो गई है। बता दें, या तो डॉली खन्ना की इन कंपनियों में पहले कोई हिस्सेदारी नहीं थी। या फिर रही होगी तो वह 1 प्रतिशत से कम रही होगी।

ये भी पढ़ें:पिछले एक साल से टूट रहा है यह शेयर, एक्सपर्ट बोले दांव लगाने का अच्छा मौका

मुकुल महावीर अग्रवाल ने भी लगाया है इस कंपनी पर दांव

Indian Metals & Ferro Alloys पर दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने भी दांव लगाया है। उनके पास सितंबर तिमाही में कुल 6,00,000 शेयर थे। जोकि दिसंबर तिमाही में घटकर 5,99,128 शेयर हो गए। बता दें, इस कंपनी की सितंबर तिमाही में कुल रेवन्यू 692 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 693 करोड़ रुपये रहा था। रेवन्यू भले ही मामूली स्तर पर घट गया हो लेकिन प्रॉफिट में इजाफा देखने को मिला है। कंपनी का नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 125 करोड़ रुपये रहा।

बीएसई में शुक्रवार को इस कंपनी के शेयर 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 866 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को एक साल में 70 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। बता दें, Stove Kraft के शेयरों का भाव शुक्रवार को बाजार के बंद होने के समय पर 839 रुपये के लेवल पर था। बीते एक साल में यह स्टॉक भी 76 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें