Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Paytm Share jumped more than 10 Percent doubled investors money in 5 Month

Paytm के शेयरों ने 5 महीने में डबल किया लोगों का पैसा, 125% की आई तूफानी तेजी

  • Paytm Share Price: पेटीएम के शेयर मंगलवार को BSE में 10% से ज्यादा की तेजी के साथ 723.45 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 5 महीने में 125 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 01:47 PM
share Share

पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयर रॉकेट से उछल गए हैं। पेटीएम के शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 10 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 723.45 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को 651.60 रुपये पर बंद हुए थे। पेटीएम के शेयरों में पिछले 5 महीने में 125 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 998.30 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 310 रुपये है।

5 महीने में ही दोगुना से ज्यादा हुआ लोगों का पैसा
पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयर 8 मई 2024 को 317.15 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 8 अक्टूबर 2024 को 723.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 5 महीने में पेटीएम के शेयरों ने निवेशकों का पैसा दोगुना से ज्यादा कर दिया है। पेटीएम के शेयरों में पिछले 5 महीने में 125 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में पेटीएम के शेयरों में 75 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। पिछले 3 महीने में पेटीएम के शेयरों में 57 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। पेटीएम का मार्केट कैप 45740 करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है।

ये भी पढ़ें:दनादन 2 बार बांट दिए बोनस शेयर, 4 साल में 3200% चढ़ गया यह मल्टीबैगर

2150 रुपये था आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम
पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस का आईपीओ 8 नवंबर 2021 को खुला था और यह 10 नवंबर तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 2150 रुपये था। पेटीएम का आईपीओ टोटल 1.89 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 1.66 गुना सब्सक्राइब हुआ था। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 0.24 गुना दांव लगा था। आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 2.79 गुना सब्सक्राइब हुआ। पेटीएम के शेयर 18 नवंबर 2021 को बीएसई में 1955 रुपये पर लिस्ट हुए थे।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें