Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Hardwyn India Share jumped 3200 percent in 4 year company given 2 time bonus Share

दनादन 2 बार बांट दिए बोनस शेयर, 4 साल में 3200% चढ़ गया यह मल्टीबैगर

  • हार्डविन इंडिया के शेयर 13% से ज्यादा के उछाल के साथ 39.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों में पिछले 4 साल में 3200 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी ने पिछले ढाई साल में अपने शेयरहोल्डर्स को 2 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 12:26 PM
share Share

फर्नीचर और होम फर्नीशिंग इंडस्ट्री से जुड़ी एक छोटी कंपनी हार्डविन इंडिया के शेयरों में मंगलवार को तूफानी तेजी आई है। हार्डविन इंडिया के शेयर 13 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 39.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। मल्टीबैगर कंपनी के शेयरों में पिछले 4 साल में 3200 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। हार्डविन इंडिया ने पिछले करीब ढाई साल में अपने शेयरहोल्डर्स को 2 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 51.77 रुपये है।

4 साल में 3200% से ज्यादा उछल गए कंपनी के शेयर
हार्डविन इंडिया (Hardwyn India) के शेयरों में पिछले 4 साल में 3221 पर्सेंट की जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर 9 अक्टूबर 2020 को 1.19 रुपये पर थे। हार्डविन इंडिया के शेयर 8 अक्टूबर 2024 को 39.45 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, पिछले 3 साल में मल्टीबैगर कंपनी के शेयरों में 646 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 5.30 रुपये से बढ़कर 39 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। हार्डविन इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 26.10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1367 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें:₹550 के पार जाएगा पावर कंपनी का यह शेयर, खरीदने की मची लूट, टाटा की है कंपनी

कंपनी ने दिए हैं 2 बार दनादन बोनस शेयर
हार्डविन इंडिया (Hardwyn India) ने पिछले ढाई साल में अपने शेयरहोल्डर्स को 2 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी ने जुलाई 2022 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे हैं। यानी, कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया है। वहीं, कंपनी ने जुलाई 2023 में 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर 3 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। मल्टीबैगर कंपनी ने जुलाई 2023 में अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) भी किया है। कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें