Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gensol Engineering Ltd Share surges 5 percent upper circuit after revenue jump 141 percent

एनर्जी कंपनी के शेयर को खरीदने की लूट, लगा अपर सर्किट, 141% बढ़ गया कंपनी का रेवेन्यू

  • Gensol Engineering Ltd Share: जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज 5% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 948.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया।

Varsha Pathak नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 3 April 2024 07:16 AM
share Share

Gensol Engineering Ltd Share: जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज 5% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 948.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। शेयरों में तेजी के पीछे एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में रेवेन्यू सालाना आधार पर 141 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 960 करोड़ रुपये रहा। कंपनी बयान के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष में राजस्व 398 करोड़ रुपये रहा था।

क्या है डिटेल

बयान के अनुसार, जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड की 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में परिचालन आय अभी तक की सर्वाधिक 960 करोड़ रुपये (अस्थायी व अनऑडिटेड) रही। यह सालाना आधार पर 141 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनमोल सिंह जग्गी ने कहा, ‘‘ कंपनी का यह वित्तीय प्रदर्शन जनवरी 2024 में हमारे एक सम्मेलन में दिए गए लक्ष्य से अधिक मजबूत तथा सराहनीय वृद्धि दर्शाता है।’’

शेयरों के हाल

पिछले छह महीने में यह शेयर 53% तक टूट गया है। पिछले एक साल में यह शेयर 30% तक टूट गया है। इस साल YTD में इसमें 12% तक की तेजी रही है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 1,377.10 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 311.69 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 3,593.95 करोड़ रुपये है। आपको बता दें कि जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड ईपीसी कारोबार की प्रमुख कंपनी है। कंपनी ने हाल ही में एडवांस एनर्जी सॉल्यूशन में भी कारोबार शुरू किया है। कंपनी जल्द ही बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम बनाने जा रही है। इसे गुजरात में स्टेट ऑफ द आर्ट टेक्नोलॉजी की मदद से बनाई जाएगी।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें