Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Parmeshwar Metal IPO Opening from 2 January IPO Price 61 rupee GMP reached 20 rupee

61 रुपये है शेयर का दाम, अभी से 20 रुपये का फायदा, दांव लगाने के लिए खुल रहा IPO

  • परमेश्वर मेटल के आईपीओ में शेयर का दाम 61 रुपये है। कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम 20 रुपये पहुंच गया है। मौजूदा GMP के हिसाब से देखें तो परमेश्वर मेटल के शेयर 81 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। कंपनी का आईपीओ 2 जनवरी को खुलेगा।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on

एक और कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए खुल रहा है। यह कंपनी परमेश्वर मेटल है। कंपनी का आईपीओ 2 जनवरी 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है और यह 6 जनवरी तक खुला रहेगा। परमेश्वर मेटल का आईपीओ अभी खुला नहीं है, लेकिन ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर धमाल मचा रहे हैं। परमेश्वर मेटल के शेयर अभी से ग्रे मार्केट में 30 पर्सेंट से अधिक के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। परमेश्वर मेटल के आईपीओ का टोटल साइज 24.74 करोड़ रुपये तक का है।

80 रुपये के ऊपर लिस्ट हो सकते हैं कंपनी के शेयर
परमेश्वर मेटल के आईपीओ (Parmeshwar Metal IPO) में शेयर का दाम 61 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) अभी से 20 रुपये पहुंच गया है। मौजूदा GMP के हिसाब से देखें तो परमेश्वर मेटल के शेयर 81 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। आईपीओ में जिन निवेशकों को परमेश्वर मेटल के शेयर अलॉट होंगे, वह लिस्टिंग वाले दिन 32 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे की उम्मीद कर सकते हैं। परमेश्वर मेटल के शेयर 9 जनवरी 2025 को बीएसई SME एक्सचेंज में लिस्ट होंगे।

ये भी पढ़ें:अनिल अंबानी के इस शेयर में तूफानी तेजी, कंपनी की इकाई ने चुका दिया बड़ा कर्ज

2000 शेयर के लिए दांव लगा सकते हैं रिटेल इनवेस्टर्स
परमेश्वर मेटल के आईपीओ (Parmeshwar Metal IPO) में रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते हैं। आईपीओ की एक लॉट में 2000 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को 122,000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना होगा। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 96.33 पर्सेंट है, जो कि 70.81 पर्सेंट रह जाएगी। परमेश्वर मेटल के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 7 जनवरी 2025 को फाइनल होगा।

ये भी पढ़ें:5 बोनस शेयर बांटने की तैयारी, ऐलान के बाद रॉकेट बन गए कंपनी के शेयर

क्या करती है कंपनी
परमेश्वर मेटल लिमिटेड की शुरुआत अगस्त 2016 में हुई है। कंपनी रिसाइक्लिंग कॉपर स्क्रैप से कॉपर वायर और रॉड्स बनाती है। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट गुजरात के देहगम में है। कंपनी ISO 9001:2015 सर्टिफाइड है। 31 दिसंबर 2023 तक के डेटा के मुताबिक, कंपनी में टोटल 89 एंप्लॉयीज हैं। कंपनी के प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल पावर केबल्स, वायर बनाने, ट्रांसफॉर्मर्स, ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में किया जाता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें