Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anil Ambani Reliance Power subsidiary Sasan Power repays debt worth 150 million dollar to IIFCL UK

अनिल अंबानी के इस शेयर में तूफानी तेजी, कंपनी की इकाई ने चुका दिया बड़ा कर्ज

  • अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। कंपनी के शेयर 5% की तेजी के साथ 44.68 रुपये पर पहुंच गए हैं। रिलायंस पावर ने बताया है कि उसकी इकाई सासन पावर ने आईआईएफसीएल, यूके को 150 मिलियन डॉलर का कर्ज चुकाया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on

अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। रिलायंस पावर के शेयर बुधवार को BSE में 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 44.68 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक बड़े अपडेट के बाद आई है। रिलायंस पावर ने बताया है कि उसकी सहायक इकाई सासन पावर लिमिटेड ने आईआईएफसीएल, यूके (IIFCL, UK) को 150 मिलियन डॉलर (करीब 1287 करोड़ रुपये) का कर्ज चुकाया है। यह पेमेंट 31 दिसंबर 2024 को किया गया है। कंपनी ने सिंगल बुलेट ट्रांजैक्शन में अपने लोन ऑब्लिगैशंस को पूरा किया है।

रिलायंस पावर की बैलेंस शीट में आएगी मजबूती
इस ट्रांजैक्शन से सासन पावर लिमिटेड के डेट कवरेज मीट्रिक्स में सुधार आने, लिक्विडिटी बेहतर होने और इसकी क्रेडिट रेटिंग में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जिससे रिलायंस पावर की बैलेंस शीट में मजबूती आएगी। सासन पावर लिमिटेड मध्य प्रदेश के सासन में 3960 मेगावॉट अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट ऑपरेट करता है, जो कि दुनिया का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड कोल-बेस्ड पावर प्लांट है। यह प्लांट 7 राज्यों में 14 डिस्कॉम्स डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई करती है। प्लांट 1.54 रुपये प्रति यूनिट के लोएस्ट टैरिफ पर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई करता है, जिससे 40 करोड़ से ज्यादा लोगों का फायदा पहुंचता है।

ये भी पढ़ें:5 बोनस शेयर बांटने की तैयारी, ऐलान के बाद रॉकेट बन गए कंपनी के शेयर

4 साल में 1180% उछल गए रिलायंस पावर के शेयर
रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयर पिछले चार साल में 1180 पर्सेंट चढ़ गए हैं। रिलायंस पावर के शेयर 1 जनवरी 2021 को 3.49 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 1 जनवरी 2025 को 44.68 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 3 साल में कंपनी के शेयरों में 228 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले एक साल में रिलायंस पावर के शेयर 87 पर्सेंट के करीब उछल गए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 6 महीने में 54 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 54.25 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 19.37 रुपये है। रिलायंस पावर एक जीरो-डेट कंपनी है। कंपनी ने प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए हाल में 1525 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें