डिफेंस कंपनी ने किया महाराष्ट्र सरकार के साथ MoU, शेयरों में 6% की उछाल
- Defence Stock: चर्चित डिफेंस स्टॉक पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी के शेयरों की कीमतों में आज 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी महाराष्ट्र सरकार के साथ एमओयू साइन करने के बाद देखने को मिली।
Paras Defence and Space Technologies share price: चर्चित डिफेंस स्टॉक पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी के शेयरों की कीमतों में आज 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी महाराष्ट्र सरकार के साथ एमओयू साइन करने के बाद देखने को मिली। कंपनी को नवि मुंबई में ऑप्टिक्स पार्क का काम मिला है। यह पार्क 2028 से शुरू हो पाएगा।
सरकार की तरफ से कंपनी को जमीन और सब्सिडी मिलेगी। इसके बाद अगले 10 साल में पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी को 12000 करोड़ रुपये का निवेश करना होगा।
MoU के बाद कंपनी के शेयरों में उछाल
बीएसई में आज कंपनी के शेयर 1060 रुपये के लेवल पर खुला था। कुछ देर के बाद सुबह कंपनी के शेयरों का भाव 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 1092.90 रुपये के लेवल पर पहुंचने में सफल रहा था। सुबह 10 बजे के बाद कंपनी के शेयर 1074 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।
नवंबर में कंपनी को मिला था बड़ा काम
पिछले साल नवंबर 2024 में कंपनी को इंस्ट्रूमेंट्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टीबलेशमेंट (IRDE) को 61.43 करोड़ रुपये का काम मिला था। यह काम डिफेंस मिनिस्ट्री से मिला है।
पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में दिखा उतार और चढ़ाव
भले ही आज डिफेंस कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। लेकिन पिछले 6 महीने के दौरान यह स्टॉक 19 प्रतिशत टूटा है। तमाम उतार और चढ़ाव के बाद भी कंपनी के शेयरों में पिछल एक साल के दौरान 47 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का 52 वीक हाई 1592.75 रुपये और कंपनी का 52 वीक लो लेवल 608.75 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 4300 से करोड़ रुपये का है। बता दें, कंपनी के शेयरों में पिछले 2 साल के दौरान 92 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
Budget 2025 Live , बजट 2025 जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips, Budget 2025 Income Tax Slab के बारे में सबकुछ।