1 शेयर पर 1 शेयर, 2 टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक, रिकॉर्ड डेट कल
- Bonus Share: बीएन राठी सिक्योरिटीज ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 2 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद बीएन राठी सिक्योरिटीज के शेयरों का भाव आधा हो जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर देने का फैसला किया है।
Bonus Share: बीएन राठी सिक्योरिटीज (BN Rathi Securities Ltd) ने बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। कंपनी के शेयर कल यानी 24 जनवरी को शेयर बाजार में एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करने जा रहे हैं। बता दें, शेयरों का भाव 250 रुपये से कम का है।
2 टुकड़ों में बंटने जा रहा है शेयर
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 2 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद बीएन राठी सिक्योरिटीज के शेयरों का भाव आधा हो जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर देने का फैसला किया है। कंपनी ने कहा है कि इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 24 जनवरी 2025 तय की गई है।
अगर आप भी इस स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर का फायदा लेना चाहते हैं तो निवेशकों को आज यानी गुरुवार के दिन ही शेयरों को खरीदना होगा। बता दें, पहली बार कंपनी बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है।
शेयर बाजार में पिछला एक साल निवेशकों के लिए कैसा रहा?
आज यानी गुरुवार को कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 213 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहे थे। बीते एक हफ्ते में बीएन राठी सिक्योरिटीज के शेयरों का भाव 14 प्रतिशत से अधिक गिर चुका है। इसके बाद कंपनी के पोजीशनल शेयर होल्डर्स 6 महीने में 36 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न पा चुके हैं। वहीं, एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 112 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बता दें, बीएन राठी सिक्योरिटीज के शेयरों का 52 वीक हाई 291 रुपये और 52 वीक लो लेवल 86.65 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 219 करोड़ रुपये का है।
कंपनी पिछले कुछ सालों से लगातार निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दे रही है। 2022 में कंपनी ने 1 शेयर पर 1.50 रुपये का डिविडेंड दिया था। वहीं, 2023 में कपनी ने 1.50 रुपये और 2024 में भी कंपनी ने 1.50 रुपये का डिविडेंड दिया था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
Budget 2025 Live , बजट 2025 जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips, Budget 2025 Income Tax Slab के बारे में सबकुछ।