Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Paras Defence and Space Technologies share in focus to decide Dividend and Stock split

डिफेंस कंपनी अपने शेयरोंं को बांटने की तैयारी में, 30 अप्रैल को होगा बड़ा ऐलान

डिफेंस कंपनी पारस डिफेंस टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Paras Defence and Space Technologies) ने शुक्रवार को एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि 30 अप्रैल को कंपनी की बोर्ड मीटिंग है। कंपनी इस तारीख को तय करेगी कि शेयरों का बंटवारा होना चाहिए या नहीं।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 12:07 PM
share Share
Follow Us on
डिफेंस कंपनी अपने शेयरोंं को बांटने की तैयारी में, 30 अप्रैल को होगा बड़ा ऐलान

डिफेंस कंपनी पारस डिफेंस टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Paras Defence and Space Technologies) ने शुक्रवार को एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि 30 अप्रैल को कंपनी की बोर्ड मीटिंग है। कंपनी इस तारीख को तय करेगी कि शेयरों का बंटवारा होना चाहिए या नहीं। इसके अलावा पारस डिफेंस टेक्नोलॉजी का बोर्ड इसी दिन मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजों का ऐलान करेगी। बता दें, बोर्ड की मीटिंग में डिविडेंड देने पर भी विचार किया जा सकता है।

पारस डिफेंस के शेयरों की हालत खराब

आज यानी शुक्रवार को डिफेंस कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर आज यानी शुक्रवार को करीब 5 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1021.95 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल पर आ गया था। इससे पहले दिन में कंपनी के शेयर 184.95 रुपये के लेवल पर खुले थे। बता दें, पारस डिफेंस टेक्नोलॉजी के शेयर गुरुवार को 1072.75 रुपये पर बंद हुए थे।

पारस डिफेंस ने अभी तक एक बार भी निवेशकों को डिविडेंड और बोनस शेयर नहीं दिया। ऐसे में अगर कंपनी की तरफ से स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड का ऐलान होता है तो पोजीशनल निवेशकों के लिए बड़ी खबर रहेगी।

ये भी पढ़ें:₹1125 से टूटकर ₹91 पर आया शेयर, कंपनी का प्रमोटर गिरफ्तार! निवेशकों में हड़कंप

शेयर बाजार में अच्छा रहा है प्रदर्शन

बीते 2 हफ्तों के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 6 महीने में पारस डिफेंस टेक्नोलॉजी के पोजीशनल शेयरहोल्डर्स को 10 प्रतिशत का फायदा हुआ है। बता दें, एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 35 प्रतिशत की तेजी आई है।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 117 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, Ex डेट आज

पारस डिफेंस को मिली है गुड न्यूज

इस साल के शुरुआत में पारस डिफेंस ने बताया था कि DPIIT ने एमके-46 और एमके-48 लाइट मशीनगन बनाने का लाइसेंसस लाइफ टाइम के लिए दे दिया है। कंपनी को इस लाइसेंस के तहत सालाना 6000 यूनिट्स बनाने की अनुमति रहेगी।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें