1 शेयर पर 117 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, Ex डेट आज
Dividend Stock: सनोफी इंडिया लिमिटेड (Sanofi India Ltd) के निवेशकों के लिए आज बड़ा दिन है। कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड दे रही है। इसके लिए तय रिकॉर्ड डेट आज यानी 25 अप्रैल 2025 है। निवेशकों को एक शेयर पर 117 रुपये का डिविडेंड दे रही है।

Dividend Stock: सनोफी इंडिया लिमिटेड (Sanofi India Ltd) के निवेशकों के लिए आज बड़ा दिन है। कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड दे रही है। इसके लिए तय रिकॉर्ड डेट आज यानी 25 अप्रैल 2025 है। बता दें, सनोफी इंडिया लिमिटेड की तरफ से एक शेयर पर 117 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा।
एक शेयर पर 117 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी
शेयर बाजारों को दी जानकारी में सनोफी इंडिया लिमिटेड ने बताया था कि हर शेयर पर योग्य निवेशकों को 117 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए पहले ही 25 अप्रैल की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित कर दिया जाएगा।
लगातार डिविडेंड देती आ रही है डिविडेंड
इससे पहले कंपनी शेयर बाजारों में मई 2024 में एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 117 रुपये का ही डिविडेंड मिला था। सनोफी इंडिया लिमिटेड ने सबसे पहले 2001 में डिविडेंड दिया था। तब कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 4 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को मिला था।
शेयरों का कैसा है प्रदर्शन
एक्स-डिविडेंड डेट पर कंपनी के शेयर करीब 3 प्रतिशत शुरुआती कारोबार में लुढ़क गए थे। सनोफी इंडिया लिमिटेड के शेयर आज सुबह 6565.95 रुपये के लेवल पर खुला था। लेकिन स्टॉक सुबह 9.21 मिनट तक 3 प्रतिशत से अधिक की टूट के साथ 6363.75 रुपये के लेवल पर आ गया था।
शेयर बाजार में रिटर्न के मामले में भी कंपनी ने निवेशकों को निराश नहीं किया है। कंपनी एक हफ्ते में 2 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रही है। वहीं, 3 महीने में स्टॉक का भाव 19 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। जबकि एक साल में कंपनी के शेयरों में का भाव 20 प्रतिशत बढ़ा है। सनोफी इंडिया लिमिटेड के शेयरों का 52 वीक हाई 7593.69 रुपये बीएसई में है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 4145.90 रुपये है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)