भारत के साथ हुए सीजफायर के बाद पाकिस्तानी शेयर बाजार ने ली राहत की सांस, 9% उछला बाजार
Stock Market News: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने का असर आज देखने को मिला है। पाकिस्तान का स्टॉक मार्केट कराची 100 (KSE100) आज सोमवार को 9 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,17,104 अंक पर खुला। जिसकी वजह से ट्रेडिंग को 60 मिनट के लिए रोक दिया गया।

Stock Market News: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने का असर आज देखने को मिला है। पाकिस्तान का स्टॉक मार्केट कराची 100 (KSE100) आज सोमवार को 9 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,17,104 अंक पर खुला। जिसकी वजह से ट्रेडिंग को 60 मिनट के लिए रोक दिया गया। इससे पहले पिछले हफ्ते भारत के द्वारा पाकिस्तान के आंदर मौजूद आतंकियों के ठिकानों को धवस्त करने के बाद स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई थी। भारत की तरफ से की गई कठोर कार्रवाई का असर ही थी की KSE100 बीते हफ्ते 6 प्रतिशत टूट गया था। बता दें, भारतीय सेनाओं के कड़े रुख की वजह से पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। उनके कई सैन्य ठिकानें ध्वस्त हो गए हैं।
इससे पहले आईएमएफ ने भी पाकिस्तान को बड़ी मदद का ऐलान किया था। आईएमएफ ने पड़ोसी देश को 2.4 बिलियन डॉलर की मदद देने का फैसला किया है। पाकिस्तान इस समय कठिन दौर से गुजर रहा है। वहां कि आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती जा रही है।
गुरुवार को रोकनी पड़ी थी ट्रेडिंग
गुरुवार को पाकिस्तानी शेयर बाजार के लिए काफी बुरा दिन साबित हुआ था। उनके शेयर बाजार में गुरुवार को 7.2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। जिसके बाद एक घंटे के लिए ट्रेडिंग को रोकना पड़ा। आज की तेजी के बाद भी मई में अबतक केएसई100 3.4 प्रतिशत और अप्रैल के महीने में 5.5 प्रतिशत तक टूट गया था। बता दें, आज भारतीय शेयर बाजारों में भी तूफानी तेजी देखने को मिली है। सोमवार को सेंसेक्स 2.7 प्रतिशत चढ़ गया था। हालांकि, एक्सपर्ट्स की निगाह पाकिस्तान पर भी टिकी हुई है। अगर फिर से कोई सीजफायर का उल्लंघन पाकिस्तान की तरफ से होता है तो उसका स्टॉक मार्केट पर बुरा असर देखा जा सकता है।
इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्योरिटीज का कहना है, “भारत वैश्विक स्तर पर जिस तरह से बिजनेस डील कर रहा है उससे एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा। साथ विदेशी निवेश को भी आकर्षित करेगा।”
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)