Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Pakistan Stock Exchange portal down amid Pahalgam terror attack india pak tension

भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पोर्टल बंद, यूजर्स बोले- पैनिक अटैक आया होगा...

Pakistan Stock Exchange: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पोर्टल की वेबसाइट फिलहाल बंद कर दिया गया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 01:41 PM
share Share
Follow Us on
भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पोर्टल बंद, यूजर्स बोले- पैनिक अटैक आया होगा...

Pakistan Stock Exchange: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पोर्टल की वेबसाइट फिलहाल बंद कर दिया गया है। बुधवार और गुरुवार को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) में भारी गिरावट दर्ज की गई। तीन दिन में PSX में करीबन 4000 अंकों तक गिरावट देखी गई है। बुधवार को पाकिस्तान के शेयर बाजार 1200 अंकों तक और गुरुवार को 2500 अंकों तक टूट गया था। इसके बाद आज शुक्रवार को पाकिस्तान के शेयर बाजार में 400 अंकों तक की गिरावट देखी गई है। बता दें कि पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग हो रही है, लेकिन यह पोर्टल भारत के लिए बंद किया गया है।

सोशल मीडिया यूजर्स ने लिए मजे

इधर, पाकिस्तानी शेयर बाजार के वेबसाइट बंद होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्स पर अपनी फीडबैक दे रहे हैं। यूजर्स में से एक ने कहा, "शेयर बिक्री को रोकने का अच्छा तरीका है।" वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “पाकिस्तान में स्टॉक एक्सचेंज भी है?” एक यूजर ने कहा, “पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर पैनिक अटैक।” एक अन्य यूजर लिखते हैं, “पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज हमें कुछ बता रहा है। आप पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज के बारे में क्या कहते हैं। यह टाइम बम की तरह लगता है।” एक अन्य यूजर ने कहा, “पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट हैक हो गई?”

ये भी पढ़ें:भारत-पाक टेंशन से शेयर बाजार में खून खराबा, निवेशकों के डूबे ₹10 लाख करोड़
ये भी पढ़ें:चीन ने उठाया बड़ा कदम, भारत की इन कंपनियों के शेयर हुए क्रैश, बेचने की लगी होड़

स्लो होगा पाक का जीडीपी

बता दें कि हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने वित्तीय जोखिमों और निरंतर बाहरी कमजोरियों का हवाला देते हुए वित्त वर्ष 25 के लिए पाकिस्तान के जीडीपी विकास पूर्वानुमान को घटाकर 2.6 प्रतिशत कर दिया। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने भी दिसंबर 2024 में अनुमानित 3 प्रतिशत से पाकिस्तान के 2025 के जीडीपी विकास पूर्वानुमान को घटाकर 2.5 प्रतिशत कर दिया है। दोनों अनुमान उक्त वित्तीय वर्ष के लिए पाकिस्तानी सरकार द्वारा निर्धारित 3.6 प्रतिशत विकास लक्ष्य से कम हैं।

लगातार गिर रहा बाजार

गुरुवार को ट्रेडिंग के पहले पांच मिनट में बेंचमार्क कराची-100 इंडेक्स (KSE-100) में दो प्रतिशत या 2,500 अंकों से अधिक की गिरावट आई और यह 1,14,740.29 पर आ गया। हालांकि इंडेक्स ने कुछ नुकसान की भरपाई की, लेकिन दोपहर 3 बजे तक यह 1,532.42 अंकों या 1.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 115,693.72 पर कारोबार कर रहा था। करांची 100 आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान 400 अंक तक गिरकर 114,796.31 पर आ गया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें