60% बढ़ गया नेट प्रॉफिट, मल्टीबैगर स्टॉक के लिए Q2 तिमाही रहा यादगार
- Black Box Ltd ने रविवार को तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। कंपनी के लिए सितंबर तिमाही शानदार रही। जुलाई से सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 51.14 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 60 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।
Multibagger Stock: ब्लैक बॉक्स (Black Box Ltd) ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। एस्सार समूह की आईटी ब्रांड ब्लैक बॉक्स का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 60 प्रतिशत बढ़कर 51.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने एक साल पहले इसी अवधि में 31.96 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयर 538.45 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान ब्लैक बॉक्स की आय 4.89 प्रतिशत घटकर 1,497.2 करोड़ रुपये रह गयी, जो वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 1,574.3 करोड़ रुपये थी।
बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी
ब्लैक बॉक्स ने बोनस शेयर दिया है। कंपनी एक शेयर पर एक शेयर बोनस दे चुकी है। कंपनी ने 2012 में बोनस शेयर दिया था। बता दें, 2022 में कंपनी के शेयरों का बंटवारा हुआ था। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो गई थी। कंपनी के शेयरों को 5 टुकड़ों में बांट दिया गया था।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदरर्शन कैसा?
पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 151 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जिस वजह से इस दौरान निवेशकों का पैसा दोगुना हो गया है। वहीं, एक साल से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 127 प्रतिशत का फायदा हुआ है। बता दें, बीते 5 साल में स्टॉक का भाव 2130 प्रतिशत चढ़ा है।
कंपनी के डायरेक्टर ने क्या कहा?
ब्लैक बॉक्स के पूर्णकालिक डायरेक्टर संजीव वर्मा ने कहा कि कंपनी के लागत को कम करने के प्रयासों से बेहतर मार्जिन मिलेगा। उन्होंने बताया कि कंपनी ने 386 करोड़ रुपये का वित्तपोषण हासिल किया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।