ग्रीन स्टॉक के शेयरों का बुरा हाल, आज 8% गिरा भाव, दिया है 150% का रिटर्न
- वारी एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में आज 8 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी की शेयर बाजार में 2500 रुपये पर लिस्टिंग हुई थी। वारी एनर्जी लिमिटेड का इश्यू प्राइस 1503 रुपये था।
Waaree Energies Ltd Share: वारी एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को 8 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में लिस्टिंग के बाद पहली बार गिरावट दर्ज की गई है। वारी एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में 8 बीते सत्रों के दौरान 150 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
आज गिरावट के साथ खुले शेयर
बीएसई में गुरुवार को वारी एनर्जी के शेयर गिरावट के साथ 3604 रुपये पर खुले थे। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयर बीएसई में 3616.10 रुपये तर पहुंचे। लेकिन इसके बाद फिर से कंपनी के शेयर नीचे लुढ़कने लगे। एक वक्त पर यह स्टॉक 8 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 3315.05 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल पर आ गया था। हालांकि, इसके बाद भी वारी एनर्जी के शेयर इश्यू प्राइस 1503 रुपये से काफी ऊपर ट्रेड कर रहे हैं।
कंपनी को मिला नया ऑर्डर
6 नवंबर को कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि उन्हें मॉड्यूल्स सप्लाई करने हैं। इसे नवंबर 2024 से सप्लाई किया जाएगा। कंपनी की लिस्टिंग के बाद उसे मिलने वाला यह पहला ऑर्डर है। भारत के सोलर मॉड्यूल एक्सपोर्ट का 44 प्रतिशत मार्केट शेयर कंपनी के पास है। बता दें, कल यानी 6 नवंबर को कंपनी के शेयर 3740.75 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए।
एनएसई में कंपनी की लिस्टिंग 2500 रुपये पर हुई थी। कंपनी की लिस्टिंग 66 प्रतिशत के प्रीमियम पर हुई थी। बता दें, वारी एनर्जी आईपीओ का अपर प्राइस बैंड 1503 रुपये पर था।
कंपनी के पास 5 मैन्युफैक्चरिंग सेंटर है। सूरत, तुंब, नंदीग्राम और चिखली में कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग सेंटर है। उत्तर प्रदेश में कंपनी का सेंटर नोएडा है। बता दें, इस कंपनी का मार्केट कैप 96,695.22 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।