₹300 डिविडेंड पर भी बिगड़ा निवेशकों का मूड, ताबड़तोड़ बेच रहे शेयर, सहमे एक्सपर्ट्स बोले- बेच दो
- Stock Dividend: पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries) के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 3% तक गिर गए और 40390 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए।
Stock Dividend: पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries) के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 3% तक गिर गए और 40390 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए। जबकि कंपनी ने ₹300 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की, जो कि अब तक सबसे अधिक है। ₹300 डिविडेंड भुगतान की रिकॉर्ड डेट 17 अगस्त, 2024 तय की गई है। भुगतान का भुगतान 6 सितंबर, 2024 से पहले किया जाएगा। इससे पहले फरवरी और नवंबर 2021 में दो बार ₹150 प्रति शेयर डिविडेंड दिया गया था। वहीं, पेज इंडस्ट्रीज ने इस साल की शुरुआत में क्रमशः ₹120 और ₹100 के डिविडेंड की घोषणा की थी। बता दें कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी जून तिमाही में पेज इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष से 4.3% बढ़कर ₹165.2 करोड़ हो गया, जबकि रेवेन्यू पिछले वर्ष से 3.9% बढ़कर ₹1,277.5 करोड़ हो गया।
क्या है डिटेल
जून तिमाही के लिए, पेज इंडस्ट्रीज ने साल-दर-साल 2.6% की बिक्री मात्रा में वृद्धि दर्ज की, जो एनालिस्ट के आम सहमति अनुमान से कम है। बता दें कि एनालिस्ट ने आंकड़ा 6% आंका था। पेज इंडस्ट्रीज की ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई सपाट रही, जो साल-दर-साल 2% की वृद्धि दर्ज करते हुए ₹243.3 करोड़ हो गई, जबकि EBITDA मार्जिन पिछले साल के 19.4% से 300 आधार अंक कम होकर 19.1% हो गया। पेज इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक वीएस गणेश के अनुसार, वितरकों की इन्वेंट्री स्वास्थ्य को बढ़ाने के लिए किए गए प्रयासों से व्यावसायिक दक्षता में सुधार हुआ है।उन्होंने कहा, "हम आगामी तिमाहियों में मांग के पुनरुत्थान को लेकर आशावादी हैं और इसका फायदा उठाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।" मैनेजमेंट ने आगे कहा कि उपभोक्ताओं का विश्वास फिर से बढ़ रहा है और इससे कपड़ों और एक्सेसरीज पर खर्च बढ़ रहा है।
क्या है एक्सपर्ट की राय
पेज इंडस्ट्रीज पर कवरेज करने वाले 23 एनालिस्ट में से 9 ने 'खरीदें' रेटिंग दी है, 8 ने 'होल्ड' कहा है, जबकि उनमें से 8 ने स्टॉक को 'बेचने' की सलाह दी है। मौजूदा कीमत पर, पेज इंडस्ट्रीज के शेयर एक साल के अग्रिम मूल्य-से-आय गुणक 57.3 गुना पर कारोबार कर रहे हैं, जो पांच साल के औसत 77.3 गुना से कम है। पेज इंडस्ट्रीज के शेयर 2024 में अब तक स्टॉक 5% चढ़े हैं। साल 2007 से अब तक यह शेयर 14,727.45% चढ़ गया। साल 2007 में इस शेयर की कीमत 271 रुपये थी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।