Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Oriental Rail bagged first ever order for Vande Bharat Company share rallied 22 percent in 5 days

वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए मिला ऑर्डर, दनादन दौड़ रहे रेल कंपनी के शेयर

  • ओरिएंटल रेल के शेयर सोमवार को 5% के अपर सर्किट के साथ 170.30 रुपये पर जा पहुंचे हैं। 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 22% से अधिक की तेजी आई है। ओरिएंटल रेल को देश की पहली स्वदेशी सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए ऑर्डर मिला है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 10:58 AM
share Share
Follow Us on
वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए मिला ऑर्डर, दनादन दौड़ रहे रेल कंपनी के शेयर

रेल कंपनी ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में रॉकेट सा उछाल देखने को मिल रहा है। ओरिएंटल रेल के शेयर सोमवार को BSE में 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 170.30 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 4 दिन से रेल कंपनी के शेयर अपर सर्किट पर हैं। वहीं, पिछले 5 दिन में ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 22 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को देश की पहली स्वदेशी सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए ऑर्डर मिला है। पिछले कुछ दिनों में रेल कंपनी को लगातार ऑर्डर मिले हैं।

वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए मिला 42.89 करोड़ रुपये का ऑर्डर
ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को वंदे भारत एक्सप्रेस में सीट्स की सप्लाई के लिए पहला बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर रेल कोच फैक्ट्री (RCF) कपूरथला से मिला है। इस ऑर्डर की वैल्यू 42.89 करोड़ रुपये है। कंपनी को 24 जुलाई 2026 तक इसकी डिलीवरी करनी है। ओरिएंटल रेल को इससे पहले रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला से 3.08 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को मार्च में ही नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे से 1.61 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसके अलावा, रेल कंपनी को इंटेग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई से 1.64 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

ये भी पढ़ें:आर्मी ने दिया इस कंपनी को 44 करोड़ रुपये का काम, 100 रुपये से कम का है शेयर

दनादन 4 दिन से अपर सर्किट पर कंपनी के शेयर
ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर (Oriental Rail Infrastructure) के शेयर लगातार 4 दिन से अपर सर्किट पर हैं। वहीं, पिछले 5 दिन में रेल कंपनी के शेयरों में 22 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 4 मार्च 2025 को 139.40 रुपये पर थे। रेल कंपनी के शेयर 10 मार्च 2025 को 170.30 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक महीने में ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 22.47 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। रेल कंपनी के शेयर 10 फरवरी 2025 को 219.65 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 10 मार्च 2025 को 170.30 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें:₹100 से कम के ये शेयर कर रहे कमाल, आज भी इनमें खरीदारी के बेहतरीन मौका

इस साल अब तक शेयरों में 47% की गिरावट
ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में इस साल अब तक 47 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। रेल कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2025 को 321.65 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 10 मार्च 2025 को 170.30 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 44 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 445 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 137.20 रुपये है।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।