Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these shares of less than rs 100 are doing wonders today is also a great opportunity to buy them

₹100 से कम के ये शेयर कर रहे कमाल, आज भी इनमें खरीदारी के बेहतरीन मौका

  • Stocks to buy under Rs 100: 100 रुपये से कम में खरीदने के लिए 3 एक्सपर्ट्स ने आज के लिए 4 इंट्राडे शेयरों की सिफारिश की है। इनमें एसएएच पॉलिमर्स, पशुपति एक्रिलॉन, लॉयड्स इंजीनियरिंग और एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज शामिल हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 08:58 AM
share Share
Follow Us on
₹100 से कम के ये शेयर कर रहे कमाल, आज भी इनमें खरीदारी के बेहतरीन मौका

Stocks to buy under Rs 100: गिरावट भरे बाजार में भी कुछ छोटे शेयर बड़ा कमाल कर रहे हैं। 5 दिन में ये 6 से 30 पर्सेंट तक चढ़ चुके हैं।100 रुपये से कम में खरीदने के लिए शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमित बगाड़िया, एसएस वेल्थस्ट्रीट की संस्थापक सुगंधा सचदेवा और लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अंशुल जैन ने आज के लिए 4 इंट्राडे शेयरों की सिफारिश की है। इनमें एसएएच पॉलिमर्स, पशुपति एक्रिलॉन, लॉयड्स इंजीनियरिंग और एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज शामिल हैं।

सुमित बगड़िया के शेयर टिप्स

एसएएच पॉलिमर: बगड़िया ने एसएएच पॉलिमर को 93.27 रुपये में खरीदने, 90 रुपये का स्टॉप लॉस लगाने और 100 रुपये का टार्गेट प्राइस रखने की सलाह दी है।

शेयर प्राइस ट्रेंड: एसएएच पॉलिमर ने शुकवार को 8 फीसद से अधिक की उड़ान भरी। पिछले पांच सत्रों में इसने करीब 30 प्रतिशत का बंपर रिटर्न दिया है। इस साल इसने 5 फीसद का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 120 रुपये और लो 67 रुपये है।

पशुपति एक्रिलॉन: बगड़िया ने आज पशुपति एक्रिलॉन को 44.63 रुपये में खरीदने, 42 का स्टॉप लॉस लगाने और टार्गेट प्राइस 48 रुपये का रखने की सलाह दी है।

शेयर प्राइस ट्रेंड: पशुपति एक्रिलॉन के शेयरों में शुक्रवार को गजब की रैली देखी गई। यह स्टॉक करीब 7 फीसद उछलकर 45 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 5 सेशन में इसने 13.75 पर्सेंट की उड़ान भरी है। वहीं, इस साल गिरावट भरे बाजार में भी इसने दो फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 70.98 रुपये और लो 33.50 रुपये है।

ये भी पढ़ें:शेयर मार्केट की आज कैसी रहेगी चाल, सेंसेक्स-निफ्टी की ओपनिंग होगी ग्रीन या लाल

सुगंधा सचदेवा के इंट्राडे स्टॉक्स

लॉयड्स इंजीनियरिंग: सुगंधा ने लॉयड्स इंजीनियरिंग को 58.80 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 62.50 रुपये पर रखने और स्टॉप लॉस 56.60 रुपये पर लगाने की सिफारिश की है।

शेयर प्राइस ट्रेंड: लॉयड्स इंजीनियरिंग शुक्रवार को 4.87 पर्सेंट की तगड़ी उछाल के साथ 61.20 रुपये पर बंद होने में कामयाब रहा। पिछले 5 सत्रों में इसमें 12 फीसद से अधिक की उछाल दर्ज की गई है। जबकि, इस साल इसने 21 फीसद से आिक का नुकसान कराया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 93.40 रुपये और लो 42.15 रुपये है।

अंशुल जैन का शेयर

एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज: अंशुल जैन ने एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज को 94 रुपये में खरीदने, 100 रुपये का टार्गेट प्राइस रखने और स्टॉप लॉस 92 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।

शेयर प्राइस ट्रेंड: एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज शुक्रवार को 1.90 पर्सेंट ऊपर 94.52 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 5 सेशन में यह स्टॉक करीब 6 फीसद चढ़ चुका है और इस साल अबतक 24 प्रतिशत नुकसान में है। इसका 52 हफते का हाई 145.53 रुपये और लो 59.41 रुपये है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।