1 शेयर पर 240 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते
- ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर लिमिटेड 1 शेयर पर 240 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी इसी हफ्ते शेयर बाजार में एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी।
Dividend Stock: डिविडेंड देने वाली कंपनियों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। इस हफ्ते ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर लिमिटेड (Oracle Financial Services Software Ltd) के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। कंपनी हर शेयर 240 रुपये का डिविडेंड दे रही है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस डिविडेंड स्टॉक के विषय में -
1 शेयर पर 240 रुपये का फायदा
ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर लिमिटेड ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर 240 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 7 मई 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।
हर बार भारी-भरकम डिविडेंड देती आ रही है कंपनी
कंपनी हर बार भारी-भरकम डिविडेंड देती आ रही है। एक साल पहले 9 मई को कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर 225 रुपये का डिविडेंड दिया था। बता दें, कंपनी ने पहली बार 2020 में डिविडेंड दिया था। तब योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 180 रुपये का फायदा हुआ था।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन?
शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 7781.05 रुपये के लेवल बंद हुआ था। पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 110 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यानी पोजीशनल निवेशकों का पैसा डबल हो गया है। वहीं, बीते 6 महीने के दौरान इस कंपनी ने शेयर बाजार में 97.80 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
हालांकि, कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने में 11.5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। इस दौरान यह स्टॉक मुनाफा वसूली का शिकार हुआ है। कंपनी का 52 वीक हाई 9021.40 रुपये और 52 वीक लो लेवल 3418 रुपये है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।