ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज फोकस में रहेंगे डिफेंस सेक्टर के ये शेयर, महीनेभर से करा रहा मुनाफा
'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत द्वारा किए गए सटीक जवाबी एयर स्ट्राइक के बाद आज शेयर बाजार में डिफेंस सेक्टर के कई शेयर फोकस में रह सकते हैं।
Defence Stock Focus Today After Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम अटैक के ठीक 15 दिन बाद पाकिस्तान में आतंकवादियों से अपना बदला ले लिया। भारतीय वायु सेना ने लगभग रात 1.30 बजे के पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में करीब 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत द्वारा किए गए सटीक जवाबी एयर स्ट्राइक के बाद आज शेयर बाजार में डिफेंस सेक्टर के कई शेयर फोकस में रह सकते हैं। बता दें कि पहलगाम अटैक के बाद से ही यह अंदेशा लगाया जा रहा था कि कुछ बड़ा होने वाला है। इस बीच डिफेंस सेक्टर के शेयरों में लगातार तेजी भी देखी जा रही थी।
फोकस में रह सकते हैं ये शेयर
डिफेंस सेक्टर की प्रमुख कंपनियों जैसे कि भारत डायनेमिक्स, पारस डिफेंस एंड स्पेस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स लिमिटेड, कोचीन शिपयार्ड, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर आज फोकस में रह सकते हैं। बता दें कि भारत डायनेमिक्स के शेयर पिछले एक महीने में 22% चढ़ गया है। पारस डिफेंस एंड स्पेस के शेयर में महीनेभर में 46% की तेजी देखी गई। एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स लिमिटेड महीनेभर में 26%, कोचीन शिपयार्ड महीनेभर में 12%, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स 28% और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर 13% तक चढ़ गए हैं।
क्या है ऑपरेशन सिंदूर
बता दें कि बुधवार की सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर चलाया। भारतीय सेना द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इन स्थलों का इस्तेमाल भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए किया जा रहा था। यह घटनाक्रम जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के कुछ दिनों बाद हुआ, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी।