Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Airlines advisory Air India IndiGo SpiceJet halt flights at several airports across north India after Operation Sindoor

एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट की इन राज्यों के लिए सभी फ्लाइट्स कैंसिल, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

एयरलाइन कंपनी एयरइंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 06:32 AM
share Share
Follow Us on
एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट की इन राज्यों के लिए सभी फ्लाइट्स कैंसिल, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

Operation Sindoor: भारत ने ठीक पहलगाम में हुए अटैक का बदला ले लिया है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत द्वारा किए गए सटीक जवाबी अटैक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े टेंशन के मद्देनजर देश के उत्तरी हिस्सों में हवाई यात्रा बुधवार को बाधित रहेगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने यह जानकारी दी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक, श्रीनगर हवाई एरिया को पूरे दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इस एरिया में कोई भी कमर्शियल फ्लाइट न तो उड़ान भरेगी और न ही उतरेगी। इसके अलावा एयरलाइन कंपनी एयरइंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

एयर इंडिया ने कई उड़ानें रद्द कीं

एयर इंडिया ने कहा कि उसने 7 मई को दोपहर 12 बजे तक जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। एयरलाइन ने एक्स पर लिखा, “मौजूदा स्थिति को देखते हुए, एयर इंडिया ने 7 मई को दोपहर 12 बजे तक (जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट) के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। अमृतसर जाने वाली दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली की ओर डायवर्ट किया जा रहा है। इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।”

इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

एयर इंडिया के साथ-साथ इंडिगो ने भी उत्तर भारत में कई स्थानों पर अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। एयरलाइन ने एक्स पर लिखा, "क्षेत्र में हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों के कारण, श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला से आने-जाने वाली हमारी उड़ानें प्रभावित हुई हैं।" इंडिगो ने यात्रियों से एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करने के लिए भी कहा है।

स्पाइसजेट की एडवाइजरी

स्पाइसजेट ने सोशल मीडिया पर बताया कि, धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर सहित कई प्रमुख एयरपोर्ट को बदलते हालात के कारण अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है। एयरलाइन ने आगाह किया है कि प्रस्थान, आगमन और आगे की उड़ानों में देरी या कैंसिलेशन हो सकता है। यात्रियों से यह भी आग्रह किया गया है कि वे हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ानों की स्थिति के बारे में जानकारी रखें और चेक करें।

ऑपरेशन सिंदूर

बता दें कि बुधवार की सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर चलाया। भारतीय सेना द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इन स्थलों का इस्तेमाल भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए किया जा रहा था। यह घटनाक्रम जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के कुछ दिनों बाद हुआ, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें